महाराष्ट्र. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की पैदल नर्मदा परिक्रमा का गुरूवार को 48वां दिन है. इस दिन सुबह दिग्विजय सिंह का यह काफिला महाराष्ट्र के जिला नंदूरबार के टेम्भूर्णी पहुंचा. यहा पर दिग्विजय ने पत्नी सहित नर्मदा कलश की पूजा अर्चना करते हुए आरती की.
इसके बाद यह काफिला टेम्भूर्णी से प्रस्थान कर धड़गांव पहुंचा. जहां पहुंचने पर नर्मदा परिक्रमा कर रहे तमाम लोगों का भव्य स्वागत किया गया. धड़गांव में सोमनाथ महाराज के सानिध्य में माँ अम्बे और माँ नर्मदा की पूजा-अर्चना और आरती की गई. धड़गांव से प्रस्थान कर दिग्विजय सुरवाणी पहुंचे. यहा वे रात्रि विश्राम करेंगे और दूसरे दिन सुबह आगे की यात्रा के लिए निकल जायेंगे.
दरअसल, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह इस समय नर्मदा परिक्रमा पर पैदल ही निकले है. उनकी इस यात्रा की शुरूआत 30 सितम्बर दशहरे के दिन से हुई है, जो की करीब 6 महिने तक चलेगी, इस दौरान वे करीब 3300 किमी की यात्रा करेंगे. इस यात्रा में दिग्विजय के साथ उनकी धर्मपत्नी अमृता राय भी शामिल है. दिग्विजय सिंह की यह यात्रा पूरी तरह से निजी और धार्मिक यात्रा बताई जा रही है, लेकिन इसके बावजूद यात्रा में कांग्रेस के तमाम दिग्गज राजनेता शामिल हो रहे हैं.