रवि गोयल, जांजगीर-चांपा। जिले की क्राइम ब्रांच की टीम ने स्थानीय बाइक चोरों के गिरोह का पर्दाफाश करने में सफलता पाई है. क्राइम ब्रांच की टीम ने 8 बाइक के साथ 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो कि जिले के ग्रामीण इलाकों में सक्रिय रहते हुए अपने मंसूबों को अंजाम देते थे.
आरोपियों का एक साथी अभी भी फरार है, जिससे और भी बाइक बरामद होने की उम्मीद है. जिले के थानों में बाइक चोरी की रिपोर्ट लगातार दर्ज की जा रही थी मगर कोई सुराग हाथ नहीं लग रहा था. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने क्राइम ब्रांच की टीम को एक्टीव करते हुए बाइक चोरी की विवेचना में लगाया, जिसके बाद सरगना के साथ गिरोह के चार अन्य सदस्य गिरफ्त में आए. वहीं एक आरोपी अभी भी फरार है। पुलिस को गिरोह के सदस्यों से पूछताछ में और भी खुलासे की उम्मीद है।