हेमंत शर्मा,इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर क्राइम ब्रांच ने चार पहिया वाहन को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से हैक कर चोरी करने वाले अंतरराज्यीय चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गिरोह के 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनके पास से 1 करोड़ की 14 चार पहिया वाहन जब्त किया है. आरोपी 2020 में गाड़ी चोरी के दौरान पुलिस पर फायरिंग कर राइफल छीनने की घटना को अंजाम दे चुके हैं. आरोपियों के खिलाफ दिल्ली, मुंबई, महाराष्ट्र में वाहन चोरी के कई मामले दर्ज है.
दरअसल इंदौर क्राइम ब्रांच ने मुखबिर की सूचना पर उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ की अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह को पकड़ा है. पकड़े गए आरोपी कार को हैक कर चोरी किया करते थे. आरोपियों के पास से गाड़ी हैक करने के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी बरामद हुए हैं. एडिशनल पुलिस कमिश्नर राजेश हिंगणकर के मुताबिक आरोपी वाहन चोरी करने के बाद पकड़े जाने के डर से पीतमपुर के पास गांव में 1 दिन के लिए गाड़ी को खड़ा करते थे. जिससे अगर गाड़ी में कोई भी ट्रैकिंग डिवाइस लगा हो तो पता चल जाए.
वाहन चोरी करने के बाद आरोपी अलग-अलग राज्यों में मोटी रकम में बेच दिया करते थे. आरोपी कई बार एक रात में 2 से अधिक वाहन भी चोरी कर लिया करते थे. सभी पकड़े गए आरोपी पूर्व में वाहन चोरी के मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं. गिरफ्तार 5 आरोपियों में सरगना आर्यन उर्फ अनहद उर्फ इमरान खान, अजय कटपाल, मो. सऊद शामिल है.
इसमें से आरोपी मोहम्मद साउद किशनगंज थाना क्षेत्र में वाहन चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद पुलिस पर फायरिंग भी कर चुका है. मोहम्मद का एक साथी पूर्व में गिरफ्तार हो चुका है. पुलिस की सरकारी राइफल छीनकर फरार हो गए थे. सभी आरोपियों के खिलाफ मुंबई, दिल्ली, गुजरात में वाहन चोरी के अलग-अलग मामले दर्ज हैं. फिलहाल इंदौर पुलिस पकड़े गए सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें