मुंबई. पति-पत्नी में लड़ाई झगड़ा तो एक आम बात है. यही हाल कमोबेश फिल्मों में एक्टिंग करने वाले एक्टर और एक्ट्रेस के साथ भी होता है. उनकी लव लाइफ देखकर आप यदि ये अंदाजा लगा रहे होंगे कि उनके बीच कभी लड़ाई नहीं होती होगी, तो आप सरासर गलत है, क्योंकि आज हम आपको ऐसे 5 नामी व्यक्तियों के नाम बताने वाले हैं जिनकी अपनी पत्नी से लड़ाई हुई वह तो ठीक, लेकिन इसमें अलग बात ये है कि उनकी पत्नी ने उन्हें थप्पड़ मारा, वह भी बंद कमरे में नहीं बल्कि खुले आम. जिसके कारण वह सोशल मीडिया में सुर्खियां भी बन चुके है.
लेकिन इन सभी के चांटा खाने की वजह भी एक ही है, अब आप भी सोच में पड़ गए होंगे कि जब चांटा सब ने अलग-अलग खाया, तो वजह एक कैसे हो सकती है ? तो आपको बताते है कि वजह इन सबके बीच एक ही है और वह हैं अफेयर की. यानी इन पांचों ने सिर्फ लड़की के चक्कर में अपनी पत्नी से चांटा खाया है. तो आइये जांनते है कौन-कौन हैं ये महानुभाव, जिन्होंने खाया है चांटा
अक्षय कुमार ने खाया था ट्विंकल खन्ना से चांटा
बॉलीवुड के खिलाड़ी माने जाने वाले अक्षय कुमार अपनी बीबी ट्विंकल खन्ना के हाथों से थप्पड़ खा चुके हैं. दरअसल एक समय अक्षय और प्रियंका चोपड़ा की नजदीकियां काफी बढ़ने लगी थी, ऐसे में जब ट्विंकल को इस बात की जानकारी हुई, तो उन्होंने अक्षय को सही रास्ते पर लाने के लिए चांटा मारा था.
दरअसल, 2003 में अक्षय और प्रियंका एक साथ अंदाज फिल्म कर रहे थे. प्रियंका अक्षय को पहले ही पसंद करती थी वही जब प्रियंका ने अक्षय में दिलचस्पी दिखानी शुरू की तो एक्टर ने यह मौका अपने हाथ से जाने नहीं दिया. ऑनस्क्रीन के साथ-साथ ऑफस्क्रीन भी दोनों का रोमांस जारी रहा, दोनों की जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद किया गया, उस वक्त प्रियंका इंडस्ट्री में नई थी और वही अक्षय कई फिल्में कर चुके थे.
धीरे-धीरे दोनों के अफेयर की खबरें मीडिया में आने लगी और अक्षय की पत्नी ट्विंकल खन्ना तक यह बात पहुंचने में देर नहीं लगी. जब ट्विंकल को इस बारे में पता चला तो वह गुस्से में अक्षय के पास पहुंच गई. उस वक्त अक्षय गोवा में प्रियंका के साथ अपनी अगली फिल्म ‘मुझसे शादी करोगी’ की शूटिंग कर रहे थे. ट्विंकल सेट पर पहुंची और दोनों में झगड़ा शुरू हो गया.
खबरों के मुताबिक, पूरी टीम के सामने अक्षय और ट्विंकल के बीच झगड़ा हुआ. ट्विंकल काफी गुस्से में थी, अक्षय ने ट्विंकल को काफी शांत करवाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं मानी. यही नहीं, गुस्से में ट्विंकल ने अक्षय को थप्पड़ मार दिया. इसके बाद अक्षय ट्विंकल को लेकर वहां से चले गए. इस घटना के बाद अक्षय ने ऐलान कर दिया कि वह भविष्य में प्रियंका चोपड़ा के साथ कभी कोई फिल्म नहीं करेंगे.
इमरान हाशमी भी चांटा खाने में पीछे नहीं
इमरान हाशमी को बॉलीवुड का सबसे रोमांटिक अभिनेता माना जाता है. बॉलीवुड में ये Kisser किंग के नाम से मशहूर है. कई फिल्मों में आपने इमरान को फिल्म की हीरोइन को किस करते हुए देखा होगा.
उनके चांटा खाने की वजह भी यही है, इमरान कई बार खुद इंटरव्यू में ये बता चुके है कि वे अपनी पत्नी परवीन के हाथों कई बार मार खा चुके हैं. इमरान के मुताबिक फिल्म की पहली स्क्रीनिंग देखने के बाद उनकी बीवी उन्हें हर बार थप्पड़ मारती है.
तीन शादियों के कारण खाया करण सिंह ग्रोवर ने चांटा
किरदार में ढलकर फैंस के दिलो में राज करने वाले करण सिंह ग्रोवर ने अब तक तीन-तीन शादियां की है. जिनमें से वह दो पत्नियों से अलग हो चुके है और इस वक्त वह बिपाशा बसु के पति है. लेकिन पत्नी के हाथों मार खाने के मामले में ये जनाब पीछे नहीं है. करण सरेआम अपनी एक्स वाइफ जेनिफर से एक शो के दौरान मार खा चुके है.
गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने मारा था सुशांत सिंह राजपूत को थप्पड़
बोल्ड Photos से इंटरनेट सेंसेशन बनी अलाना पांडे, तस्वीरों में देखें अदाएं
सुशांत सिंह राजपूत कि एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे के बारे में आपने सुना ही होगा. अंकिता लोखंडे ने सबके सामने सुशांत सिंह राजपूत को थप्पड़ मार दिया था. यह बात सुशांत ने खुद ही एक इंटरव्यू के दौरान बताई थी.
आर्यन वैद भी नहीं थप्पड़ खाने में पीछे
सैकड़ों लड़कों को रिजेक्ट कर चुकी है ये HOT एक्ट्रेस… चाहिए ऐसा लड़का
बीबी के हाथों सरेआम थप्पड़ खाने वालों की लिस्ट में मशहूर कलाकार आर्यन वैद भी शामिल है. एक बार फिल्म शूटिंग के दौरान आर्यन की पत्नी एलेक्जेंड्रिया पहुंच गयी थी. इसके बाद उनके बीच किसी बात को लेकर झगड़ा शुरू हो गया. इस झगड़े के दौरान उनकी पत्नी ने उन्हें सभी के सामने थप्पड़ जड़ दिया था.