भोपाल. मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार ने पांच बाबाओं को राज्यमंत्री का दर्जा दिया गया. राज्यमंत्री का दर्जा दिये जाने के बाद इन बाबाओं की सुरक्षा बढ़ा दी गई है साथ ही इन बाबाओं को हूटर वाले वाहन भी दिये गये है.

जिन बाबाओं को राज्यमंत्री का दर्जा दिया गया है उसमें नर्मदानंद महाराज, हरिहरानंद महाराज, कंप्यूटर बाबा, भैय्यूजी महाराज और पंडित योगेंद्र महंत को शामिल किया गया है. इस सभी को राज्यमंत्री का दर्जा दिये जाने के बाद सरकारी की ओर से सभी सुविधाये मुहैया कराई जा रहा है.

आपकेा बता दे कि राज्य सरकार ने नर्मदा किनारे के क्षेत्रों में वृक्षारोपण, जल संरक्षण तथा स्वच्छता के विषयों पर जन जागरूकता का अभियान निरंतर चलाने के लिए विशेष समिति का गठन किया है. इस समिति में नर्मदानंद महाराज, हरिहरानंद महाराज, कंप्यूटर बाबा, भय्यूजी महाराज और पंडित योगेंद्र महंत को शामिल किया गया है और इन सभी को शिवराज सरकार द्वारा राज्यमंत्री का दर्जा भी दिया गया है.

गौरतलब है कि जबकि नर्मदा संरक्षण के लिए पहले से ही कई समितियां और एनजीओ काम कर रहे हैं. जिन पर करोड़ों रुपये खर्च किये जा चुके हैं. सरकार ने 40 करोड़ खर्च कर नर्मदा यात्रा भी आयोजित की थी.