मुकेश मेहता,बुधनी (सीहोर)। इन दिनों आईपीएल का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। जहां मैचों में सट्टा लगाने वाले सटोरिए भी पीछे नहीं है।  वहीं आईपीएल सट्टा खिलाने और खेलने वालों पर पुलिस लगातार नजर रख रही है। इसी कड़ी में बुधनी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच सटोरियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से एक लैपटॉप और 5 मोबाइल जब्त किये गए है। जिनकी जांच करने पर करीब 10 लाख रुपये तक का ट्रांजेक्शन होना पाया गया है।

शिक्षा के मंदिर में बॉलीवुड गानों पर बंद हो बहन-बेटियों का डांस, कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर ने की सरकार से मांग

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को लगातार आईपीएल सट्टा खिलाने की शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद एसडीओपी बुधनी शशांक गुर्जर के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। टीम द्वारा शुक्रवार को लखनऊ सुपर जायन्ट्स और सनराईजर हैदराबाद के बीच हो रहे आईपीएल मैच पर रन और विकेट पर रुपये पैसो की हार-जीत का दांव लगाकर सट्टा लिखने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही एक लैपटॉप और 5 मोबाइल जब्त किये गए है। जिसमे 10 लाख रुपये तक का ट्रांजेक्शन करने की जानकारी सामने आई है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। जिसके आधार पर अन्य आरोपियों के खिलाफ भी कार्रवाई कर सके। 

कैलाश विजयवर्गीय के बयान का संस्कृति मंत्री ने किया समर्थन: उषा ठाकुर बोलीं- हमें शैक्षणिक संस्थानों और सार्वजनिक स्थलों पर मर्यादाओं का रखना चाहिए ध्यान

जुआ-सट्टा पर्ची के माध्यम से दांव लगाने वाले पांच गिरफ्तार 

इसी तरह एक दूसरी कार्रवाई में भी जुआ-सट्टा पर्ची के माध्यम से दांव लगाने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 3620 रुपये जब्त किए गए है। बता दें कि आईपीएल सट्टे की पुलिस को काफी समय से तलाश थी।  

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus