दिनेश शर्मा, सागर। जिले के बाल सुधार गृह से 5 आपचारी बालक गार्ड पर हमला कर फरार हो गए। सभी ने बीमारी का बहाना बनाकर गार्ड कैलाश को बुलवाया फिर उस पर नल की टोटी से हमला कर दिया।जिससे वह लहू लुहान हो गया। इसके बाद मौका देखकर पांचों आपचारी बालक फरार हो गए।

ड्यूटी पर तैनात प्रहरी ने इसकी सूचना पुलिस को दी।मौके पर पुलिस के अधिकारी पहुँचे और घायल को एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवाया । इसके बाद शहर और जिले में नाकाबंदी कर 3 बच्चे पकड़ लिए। दो अभी फरार है पुलिस इनकी तलाश कर रही है।

इसे भी पढ़ेः शिव ‘राज’ में महिला का चीरहरणः जादू-टोना करने के शक में महिला की निर्वस्त्र कर पिटाई, रहम की भीख मांगती रही लेकिन दरिंदों का नहीं पसीजा दिल

एडिशनल एसपी विक्रम कुशवाहा ने बताया कि रात 12 के आसपास बाल संप्रेषण ग्रह से आपचारी बालकों के ताला तोड़कर भागने की सूचना आई थी। नाकाबंदी कर 3 को पकड़ लिया है । चोरी, डकैती, आर्म्स एक्ट के आरोपी दो बालक फरार है । जिनकी तलाश की जा रही है।

इसे भी पढ़ेः पत्थरबाजी का लाइव वीडियोः जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर चले पत्थर, 6 लोगों पर मामला दर्ज