पुरुषोत्तम पात्र,गरियाबंद। जिले के तेतलखुटीं गांव में मंगलवार तड़के सुबह करीब 8 बजे एक बड़ा हादसा हो गया. हाईटेंशन बिजली के तार की चपेट में आने से 5 मवेशियों की मौत हो गई है. घटना की जानकारी मिलते ही विद्युत विभाग, पशु चिकित्सक और पुलिस विभाग मौके पर पहुंचे हुए है. गांव के जोगेश्वर साहू, अरखित साहू, सोहन साहू, विमानचंद साहू और अंगद साहू के मवेशियों की मौत हुई है.

अमलीपदर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष तपेश्वर ठाकुर और स्थानीय निवासी लंबोदर साहू ने बताया कि सुबह मवेशी चारा चरने के लिए खेतों में गए थे. इसी दौरान गुडीपारा रास्ते में मवेशी एक हाईटेंशन तार की चपेट में आ गए. जिससे 2 गाय और 3 बैल की मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने बताया कि संभवत बीती रात तूफान में बिजली की तार टूटकर जमीन पर गिर गया था. आज जैसे ही जानवार वहां चरने के लिए पहुंचे तो उसकी चपेट में आ गए.

घटना की जानकारी मिलते ही विद्युत और पुलिस विभाग के अधिकारियों सहित पशु चिकित्सक मौके पर पहुंच चुके है. देवभोग पशु चिकित्सक बीआर साहू ने बताया कि मवेशियों का पीएम किया जा रहा है. करंट लगने से मवेशियों की मौत हुई है. वहीं देवभोग थाना के एएसआई जौहन ध्रुव ने जानकारी दी कि 2 गाय और 3 बैल की आज सुबह करंट लगने से मौत की जानकारी मिली है. गुडीपारा रास्ते में ये हादसा हुआ है. मृत जानवारों का पंचनामा तैयार किया जा रहा है. वही मौके पर उपस्थित विद्युत विभाग के अमलीपदर जेई अनिल कुमार नामदेव में पशुओं की आकस्मिक मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है. साथ ही पीड़ितों को मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया है.

ग्रामीणों ने बताया कि आज तेतलखुंटी में इससे भी बड़ा हादसा हो जाता यदि एन मौके पर पहुंचकर गांव के एक व्यक्ति ने जानवरों को घटनास्थल पर जाने से नहीं रोका होता. ग्रामीणों के मुताबिक जिस स्थान पर ये घटना हुई है वहां बड़ी संख्या में जानवर चर रहे थे. जैसे ही मौके पर मौजूद व्यक्ति ने जानवारों को करंट लगते देखा, तो उसने बाकी जानवारों को वहां से हटा दिया और एक बड़ा हादसा होते होते टल गया.