जांजगीर-चाम्पा। जिले के पामगढ़ के ससहा गांव में दीवार गिरने से 5 बच्चे मलबे में दब गए. कई घंटे ग्रामीणों की मशक्कत के बाद दीवार के मलबे में दबे पांचों बच्चों को बाहर निकाला. 5 में घायल 4 बच्चों को पामगढ़ के अस्पताल ले जाया गया था, जहां 4 साल के दुर्गेश को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

3 अन्य बच्चों को गंभीर हालत होने की वजह से सिम्स बिलासपुर रेफर किया गया है. इसमें एक बच्चे का पैर फैक्चर हो गया है. मलबे में दबे पांचवें बच्चे की हालत पूरी तरह से ठीक है. हादसे के बाद सभी घायल बच्चे सदमे में हैं. परिजन भी बच्चों के दीवार के मलबे में दबे होने की सूचना पाने के बाद सदमे में हैं.

बताया जा रहा है कि एक घर की दीवार गिरी, जिसके बाद उसी दीवार से दूसरे घर की दीवार गिरी, जिसमें घर के भीतर खेल रहे एक ही परिवार के सभी बच्चे, दीवार गिरने के बाद मलबे में दब गए. बच्चों पर दीवार गिरने की खबर के बाद ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई और ग्रामीणों ने ही बच्चों को निकालने रेस्क्यू की.

कई घण्टे की मशक्कत के बाद दीवार के मलबे में दबे सभी पांचों बच्चों को निकाला गया. यहां से 4 बच्चों को 108 एम्बुलेंश की मदद से पामगढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां 4 साल के दुर्गेश को डॉक्टरों ने मृत घोषित किया. अन्य 3 घायल को सिम्स बिलासपुर रेफर किया गया है. पांचवें बच्चे की हालत बिल्कुल ठीक है और वह अपने अभिभावकों के साथ है. सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची. हादसे को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.