सौरिया पहाड़िया जनजाति के बच्चों की रहस्यमयी बीमारी से मौत हो रही है. इस बीमारी से 5 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं 12 अभी भी बीमार है. झारखंड (Jharkhand) के साहिबगंज (Sahibganj) जिले में रहने वाले जनजाति समुदाय में फैली अज्ञात बीमारी के वजह से गांव दहशत है. इससे स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीम गठित कर जांच की जा रही है.

कुणाल कामरा की कॉमेडी पर CM फडणवीस का बड़ा बयान, बोले- जो गद्दार थे उन्हें महाराष्ट्र की जनता ने…

साहेबगंज जिले के नगरभिट्ठा गाँव मे अज्ञात बीमारी के संक्रमण के कारण पिछले 7 दिनों के अंदर ही आदिम जनजातीय पहाड़िया समुदाय के 5 बच्चों की एक के बाद एक मौत हो रही है. ग्रामीणों के मुताबिक लगभग एक दर्जन से ज्यादा गांव के बच्चे बीमार भी हैं.

‘जुगनू की कुछ औलादों ने सूरज पर प्रश्न उठाए..’, राणा सांगा विवाद में कुमार विश्वास ने मारी धांसू एंट्री, चलाए शाब्दिक बाण- Rana Sanga Controversy

सूचना मिलते ही साहिबगंज जिला के सिविल सर्जन के द्वारा एक टीम गठित की गई है. टीम को स्वास्थ्य जांच के लिए गांव भेजा गया है. इस बीमारी से संक्रमित बच्चों की खून का सैंपल लैब भेजा गया है. ग्रामीणों के अनुसार इस अज्ञात बीमारी से पीड़ित होने के कारण पहले उनकी आंखे पीली पड़ी. इसके बाद उन्हें तेज बुखार के साथ सर्दी खांसी की शिकायत हुई. कुछ घंटो के अंदर देखते ही देखते बच्चों की हालत तेजी से बिगड़ी की उन्हें बचाया न जा सका.

भ्रष्टाचारी जज यशवंत वर्मा से वापस लिए गए न्यायिक कार्य, दिल्ली हाईकोर्ट ने जारी किया सर्कुलर

ब्रेन मलेरिया की आशंका

सिविल सर्जन डॉक्टर प्रवीण कुमार संथाली ने भी पांच बच्चों के मौत की पुष्टि की है. ग्रामीणों ने बताया कि एक नाबालिक बच्चों की मौत रविवार को हुई है जबकि दो की मौत शनिवार को वहीं दो बच्चों की मौत कुछ दिन पूर्व हुई थी. शुरुआती जांच के क्रम में कुछ नाबालिक बच्चों के ब्रेन मलेरिया से पीड़ित होने की बात कही जा रही है.

पत्नी का मारा, एक और पति बेचारा! चेन्नई के टेक एंटरप्रेन्योर ने रोया दुखड़ा, कहा- पत्नी के अवैध संबंध अब प्रताड़ित कर रही, बीवी बोली- ‘महिलाओं की…,’

इन बच्चों की हुई मौत

  1. एतवारी पहाड़ीन ( 2 वर्ष) -पिता बीजू पहाड़िया
  2. बेफरे पहाड़िया ,4 वर्ष – पिता गोले पहाड़िया
  3. जीता पहाड़ीन – पिता चांदू पहाड़िया
  4. सजनी पहाड़ीन – पिता सोमरा पहाड़िया
  5. विकास पहाड़िया – पिता आसना पहाड़िया

कर्नाटक में मुस्लिम आरक्षण पर संसद में बवाल, नड्डा बोले- कांग्रेस ने संविधान की धज्जियां उड़ाईं; खरगे ने कहा- हम रक्षा करने वाले

वहीं 12 बच्चें अभी भी बीमार है. हालांकि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि बच्चों की मौत किस बीमारी से हुई है. स्वास्थ्य विभाग की टीम साहिबगंज जिला अंतर्गत मंडरो प्रखंड के बसहा पंचायत के नगरर्भिठा गांव में कैंप करने के साथ बच्चों के अज्ञात बीमारी से संक्रमित होने को लेकर निगरानी कर रही है. यह आशंका जताई जा रही है कि गंदे पानी पीने के कारण और गांव में गंदगी का अंबार होने से ऐसी बीमारी की चपेट में आकर बच्चों का असमय निधन हुआ है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m