रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जिला जेल में तैनात जेल वार्डन की आपस में जमकर लड़ाई हुई. बात इतनी आगे बढ़ गई कि 5 जेल वार्डन ने मिलकर एक साथी की जमकर पिटाई कर दी. इस वायरल वीडियो पर सपा प्रमुख एवं पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्वीट कर BJP पर निशाना साधा है.

अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा, ”भाजपा सरकार में बेईमान के हाथ में लाठी है और ईमानदार प्रताड़ना का शिकार हो रहे हैं. उप्र की एक ज़िला जेल में भ्रष्टाचार में साथ न देने पर पुलिसवाले ही पुलिसवाले को पीट रहे हैं. पुलिस से झूठे मुक़दमे करवाने वाली भाजपा सरकार ने पुलिस को भ्रष्ट कर दिया है. कोई सुननेवाला है क्या?”

इसे भी पढ़ें- दर्दनाक हादसा: चूल्हे में खाना बनाते समय घर में लगी आग, एक ही परिवार के 5 लोग जिंदा जले

दरअसल, रायबरेली जिला जेल में जेल वार्डन विजय सिंह, सौरभ वर्मा, परवेज कुमार सिंह, राजीव शुक्ला और जसवंत कुमार की सिपाही मुकेश दुबे से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद पांचों ने मिलकर सिपाही मुकेश दुबे की पिटाई कर दी. सभी ने उसे बेल्ट, बेंत, जूतों ने जमकर मारा. इतना मारा की मुकेश के शरीर पर चोट के गहरे निशान तक आ गए. घायल जेल वार्डन को उसके परिजनों ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

इसे भी पढ़ें- TRANSFER BREAKING: यूपी में 7 सीनियर IPS अफसरों का हुआ ट्रांसफर, प्रयागराज ADG प्रेम प्रकाश हटाए गए, अब इन्हें मिली जिम्मेदारी, देखें पूरी लिस्ट…

वहीं इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया. जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिससे पुलिस प्रशासन की किरकिरी हो रही है. मामले में पीड़ित मुकेश दुबे ने शहर कोतवाली में मारपीट करने वाले सिपाहियों के खिलाफ आवेदन दिया है. फिलहाल मारपीट करने वाले सिपाहियों के खिलाफ पुलिस FIR दर्ज कर ली है. मारपीट करने वाले पांचों जेल वार्डन को सस्पेंड कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- आरक्षण मुद्दे पर अखिलेश यादव का ट्वीट, कहा- भाजपा हटाओ, आरक्षण बचाओ

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus