मऊ। उत्तर प्रदेश के मऊ से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां घर में आग लगने से 5 लोगों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर बड़ी मशक्कत से काबू पाया. इस घटना से पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया है. मरने वालों में 4 बच्चे औऱ एक महिला शामिल है. मौके पर डीएम ने मुआवजा देने का ऐलान किया है.

इसे भी पढ़ें- अप्राकृतिक संबंध बनाने से पत्नी के इंकार पर दरिंदगी, पति ने प्राइवेट पार्ट पर ब्लेड से किया हमला

दरअसल, पूरी घटना जिले के कोपागंज थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव की है. यहां खाना बनाते समय घर में भीषण आग लग गई. जिससे 5 लोगों की जलकर मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ जब घर में सभी लोग सो रहे थे. घर में आग लगने की जानकारी लगते ही चीख-पुकार मच गई. बताया जा रहा है कि घर में आग चूल्हे के कारण लगी थी. फिलहाल राहत की टीमें मौके पर भेजी गई.

इसे भी पढ़ें- 7 दिन में एक ही कॉलेज की 3 छात्राओं ने की आत्महत्या, चौथी ने काटी नस, हुआ बड़ा खुलासा…

मऊ के डीएम अरुण कुमार ने घटना पर कहा कि शाहपुर गांव से सूचना प्राप्त हुई कि एक मकान में आग लग गई है. हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मृत्यु हुई है. आग चूल्हे के कारण लगी थी. राहत की टीमें मौके पर भेजी गई हैं. उन्होंने कहा कि प्रति व्यक्ति 4 लाख की सहायता राशि दी जाएगी. अग्रिम कार्रवाई जारी है.

इसे भी पढ़ें- आरक्षण मुद्दे पर अखिलेश यादव का ट्वीट, कहा- भाजपा हटाओ, आरक्षण बचाओ

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus