अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में ASI की ट्रैक्टर से कुचल कर हत्या मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। तीसरे आरोपी ट्रैक्टर मालिक सुरेंद्र सिंह बड़े भाई रिटायर्ड फौजी ने पुलिस और माइनिंग विभाग पर मिली भगत के आरोप लगाए हैं। जिससे पुलिस और खनिज विभाग की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। वहीं आरोप लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

जब प्रशासन टीम ट्रैक्टर से कुचलने वाले चालक राज रावत और रेत माफिया पिता-पुत्र अवैध निर्माणाधीन मकान पर बुलडोजर चलाने के लिए उनके ग्राम जमुड़ी पहुंची तो नाजारा देख प्रशासन के होश उड़ गए। लोगों ने रेत का अवैध खनन कर स्टॉक जमा कर लिया था। अधिक मात्रा में रेत माफिया पिता-पुत्र आशुतोष सिंह और सुरेंद्र ने रेत का स्टॉक जमा किया था। इस दौरान आरोपी सुरेंद्र सिंह के बड़े भाई रिटायर्ड फौजी केशव प्रसाद सिंह ने पुलिस और माइनिंग विभाग की खुलेआम पोल खोल कर रख दी। उनका कहना था कि पुलिस और प्रशासन के शह में क्षेत्र में रेत का अवैध कारोबार संचालित हो रहा था। जिसमें भाई-भतीजा भी सम्मलित थे।

ASI की ट्रैक्टर से कुचल कर हत्या के बाद जागा प्रशासनः रेत माफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई, 2 चैन माउंटेन समेत 20 से अधिक वाहन जब्त

इस अवैध कारोबार के काले कारनामे के लिए उन्होंने कई बार पुलिस, माइनिंग को इसकी सूचना देकर बंद कराने की मिन्नत करते रहे। लेकिन किसी ने इसे रोकने या बंद कराने की जहमत नहीं की, जिसका नतीजा ASI की कुचल कर हत्या कर दी गई। उनका यह भी कहना था कि जब पुलिस अधिकरी की हत्या कर दी गई तो वो जिस तरह से इसका विरोध कर रहे हैं, उनकी भी हत्या हो सकती है। ASI की हत्या मामले में खनिज और पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान उठ रहे है। इस मामले में संबंधित अधिकरियों का कहना है कि बेबुनियाद बातें है। प्रशासन समय-समय पर रेत माफियाओं और अवैध रेत पर कार्रवाई की जाती है और आगे भी कार्रवाई होती रहेगी।

ASI हत्याकांड मामले में बड़ा एक्शन: फरार ट्रैक्टर मालिक गिरफ्तार, ब्यौहारी TI लाइन अटैच, पीड़ित परिवार को दी जाएगी 1 करोड़ की सहायता राशि

बता दें कि ब्यौहारी थाने में पदस्थ ASI महेंद्र बागरी, ASI गया प्रसाद और आरक्षक संजय द्विवेदी के साथ शनिवार-रविवार की दरमियानी रात करीब 1 बजे फरार वारंटी को पकड़ने बड़ौली गांव गए थे। जब वे अस्थाई रूप से बने हेलीपैड के पास पहुंचे तो सामने से रेत का अवैध परिवहन कर रहा ट्रैक्टर मिल गया। एएसआई ने रोकने का इशारा किया, लेकिन ड्राइवर ने ट्रैक्टर नहीं रोका। वह चलते ट्रैक्टर से नीचे कूद गया और ट्रैक्टर ने एएसआई महेंद्र बागरी को कुचल दिया। जिससे एएसआई मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H