रायपुर। 12 जनवरी से शुरू हुए 5 दिवसीय मेगा हेल्थ कैंप का आज आखिरी दिन है. आयुर्वेदिक कॉलेज परिसर में आयोजित हेल्थ कैंप के चौथे दिन असाध्य रोगों से ग्रस्त मरीजों का चेकअप किया गया. कल सोमवार को मेदांता हॉस्पिटल इंदौर, शैल्बी हॉस्पिटल अहमदाबाद, कोकिला बेन हॉस्पिटल मुंबई, दिल्ली, सिलिगुड़ी के डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं दीं. कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ मंडार नाटकरनी, डॉ राजेश मिस्त्री, डॉ अमित पाटिल, वात रोग विशेषज्ञ डॉ वेद चतुर्वेदी, लिवर ट्रांसप्लांट सर्जन डॉ स्वप्निल शर्मा, प्लास्टिक सर्जन पार्थ साधु, हृदय शल्य चिकित्सक डॉ शिप्रा श्रीवास्तव, डॉ संदीप श्रीवास्तव, हार्ट डिजीज स्पेशलिस्ट डॉ मयूर जैन समेत कई जाने-माने चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दीं.

छत्तीसगढ़ में पाए जाने वाले गंभीर रोग सिकलसेल और थैलसीमिया की जांच भी सोमवार को की गई. इसके अलावा दंत रोग, अस्थि रोग के मरीजों ने भी अपनी जांच कराई. दिव्यांगों के पैर और हाथ का भी नाप लिया गया और उन्हें जयपुर हाथ-पैर दिए गए. वहीं बच्चों की भी जांच की गई. मंत्री राजेश मूणत ने भी हेल्थ कैंप पहुंचकर मरीजों का हाल-चाल जाना.