उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में शादी से पहले दूल्हे ने बारात लाने से इंकार कर दिया. दूल्हे ने दुल्हन पक्ष से शादी से पहले दहेज में दो लाख रूपए और कार की मांग की. साथ ही बारातियों को बिरयानी खिलाने की मांग की. हालांकि इस मांग को पूरी करने में दुल्हन पक्ष ने असमर्थता जताई. जिससे दूल्हे ने विवाह से 5 दिन पहले बारात लाने से मना कर दिया.
दरअसल, पूरा मामला अमरोहा के हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के पिपलौती कलां गांव की है. जहां एक किसान ने अपनी बेटी की शादी आमदपुर थाना क्षेत्र में के सिमथला के युवक से तय की थी. परिजनों ने शादी की पूरी तैयारी कर चुके थे. लेकिन अचानक सारी खुशियां मयूसी में तब्दील हो गई.
इसे भी पढ़ें – UP में डेंगू की रफ्तार हुई बेकाबू, यहां 2 सगे भाइयों की मौत से मचा हड़कंप, राजधानी में सबसे ज्यादा मरीज…
युवती के पिता का आरोप है कि मंगलवार की रात वर पक्ष ने फोन करके दहेज में दो लाख रूपए और कार की डिमांड की. साथ ही दोस्तों को बिरयानी और गोस्त खिलाने की मांग की. ये मांग सुनकर युवती का पिता अवाक रह गए और ये डिमांड पूरी करने पर असमर्थता जताई.
युवती के पिता का कहना है कि काफी समझाने-बुझाने के बाद भी वर पक्ष के लोग नहीं माने. उन्होंने शादी के 5 दिन पहले बारात लाने से इनकार कर दिया. जिसके बाद पीड़ित पिता ने न्याय की गुहार लेकर कोतवाली थाने पहुंचे. फिलहाल मामले में पुलिस का कहना है कि दोनों पक्ष को थाने बुलाया गया है.
इसे भी पढ़ें – यजदान बिल्डर को लेकर हाईकोर्ट में फाइनल सुनवाई आज, बायर्स की किस्मत पर होगा फैसला
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक