Road accident news : महाराष्ट्र के पुणे-नासिक हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसे में 5 महिलाओं की मौत हो गई. 12 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा. जानकारी के अनुसार सभी महिलाएं रसोइया का काम करती हैं. विवाह कार्यक्रम से अपना काम खत्म कर घर लौट रही थीं, तभी वैन ने 17 महिलाओं को कुचल दिया. इनमें पांच महिलाओं की मौत हो गई.

यह घटना सोमवार देर रात पुणे से 50 किमी दूर शिरोली गांव के पास की है. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है. जानकारी के अनुसार सभी महिलाएं सोमवार की रात विवाह कार्यक्रम से अपना काम खत्म कर घर लौट रही थीं. पुणे की बस से खरपुड़ी फाटा पर उतरी थीं. इसी दौरान सड़क पार करते समय हादसा हुआ.

डिवाइडर तोड़कर वैन चालक फरार

पुणे की तरफ से आ रही तेज रफ्तार वैन ने महिलाओं को जोरदार टक्कर मार दी. घटना के बाद महिलाओं को कुचलने के बाद वाहन चालक सड़क के डिवाइडर को तोड़कर वैन लेकर फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि 2 महिलाओं की मौके पर, जबकि 3 महिलाओं की इलाज के दौरान मौत हुई. अज्ञात कार चालक फरार है. आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस उसकी तलाश की जा रही है.

इसे भी पढ़ें – BREAKING: क्या नाराज हैं छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा ? देखिए वीडियो…

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं-सहायिकाओं को अल्टीमेटम : 48 घंटे के भीतर काम पर नहीं लौटने पर सैलरी रोकने और नौकरी से निकालने का आदेश जारी

आठ साल के घायल मासूम ने भी तोड़ा दम : कोरर में स्कूली बच्चों से भरी ऑटो-ट्रक की भिड़ंत में 8वीं मौत, मेकाहारा में चल रहा था इलाज

अब नहीं काटने होंगे RTO दफ्तर के चक्कर : परिवहन सुविधा केंद्र से करा सकेंगे सेकंड हैंड गाड़ियों का नाम ट्रांसफर, सिर्फ 100 रुपए देने होंगे अतिरिक्त चार्ज

नक्सलियों ने भाजपा नेता को मारने की ली जिम्मेदारी: ओरछा मार्ग पर फेंका पर्चा, सरपंच को भी मौत के घाट उतारने की धमकी…