बुलंदशहर. पांच नकाबपोश बदमाशों ने हथियार दिखाकर पंजाब नेशनल बैंक का मिनी बैंक में लाखों रुपए लूट लिए. वारदात को अंजाम देकर दो बाइकों पर सवार होकर फरार हो गए. इस लूट के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई.

पीएनबी की गांव जिताका में मिनी शाखा है. इस शाखा को बैंक मित्र सुनील कुमार व उनका भांजा अतुल संचालित करते हैं. शाखा पर बैंक उपभोक्ताओं के लिए रुपए जमा करने और निकासी की व्यवस्था है. मंगलवार की सुबह पौने दस बजे शाखा के बाहर अतुल कुमार झाड़ू लगा रहा था. इस बीच गांव पबरसा की ओर से दो बाइक पर सवार होकर पांच युवक आए.

इसे भी पढ़ें – पेट्रोल पंप कर्मचारियों से 9.56 लाख लूटने वाले मुख्य आरोपी समेत तीन गिरफ्तार, कैश और तमंचा बरामद

युवकों में कुछ ने हेलमेट व बाकी ने मुंह को कपड़े से ढक रखा था. नकाबपोश युवकों ने अतुल से बैंक की मिनी शाखा में रुपए जमा करने की बात कही. इसके बाद पांचों युवक शाखा के अंदर घुस गए. इस दौरान युवकों ने एक बैग में रखे दो लाख 51 हजार रुपए उठा लिए. इसका अतुल ने विरोध किया, तो युवकों ने तमंचा निकालकर अतुल की कनपटी पर लगा दिया.

इसे भी पढ़ें – OMG! 3 साल का रिकार्ड टूटा, पी गए 1000 करोड़ की शराब

बदमाशों ने अतुल को शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी दी. इसके बाद बदमाश दो लाख 51 हजार रुपये लूटकर बाइकों पर सवार होकर गांव पबरसा की ओर ही फरार हो गए. बदमाशों के फरार होने के बाद अतुल ने शोर मचाया और अपने मामा और पुलिस को सूचित किया.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक