रवि रायकवार, दतिया। दतिया में 5 लोगों द्वारा फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनाकर पुलिस में नौकरी हासिल करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपियों में एक महिला भी है। शिकायत सही पाने के बाद सभी आरोपियों पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। वहीं FIR दर्ज होने की भनक लगते ही सभी आरोपी फरार हो गए हैं।

एमपी कांग्रेस में बढ़ी खींचतान: कांग्रेस ने कमलनाथ समर्थक दिनेश गुर्जर को बनाया पंचायत चुनाव के लिए चंबल संभाग का प्रभारी, कुछ दिन दिग्विजय सिंह समर्थक अशोक सिंह को मिला था दायित्व

दतिया में 4 युवकों और 1 युवती द्वारा फर्जी जाति प्रमाणपत्र लगाकर पुलिस में नौकरी हासिल कर ली। इसके बाद मजे से दतिया में नौकरी भी करने लगे। हालांकि किसी ने पुलिस के पास गोपनीय रुप से शिकायत कर दी।

दो दोस्त नदी में डूबेः बेतवा नदी में नहाते समय गहरे पानी में जाने से ली जल समाधि, एक के शव का रेस्क्यू किया गया, दूसरे की तलाश जारी

दतिया एडिशनल एसपी कमल मौर्य ने कहा कि पुलिस को मिले शिकायत में कहा गया कि लायकराम मांझी, कंचन मांझी, गजराज सिंह, खुमान सिंह और नीतू मांझी ओबीसी वर्ग से आते हैं। इन लोगों ने अनुसूचित जन जाति का फर्जी जाति प्रमाण पत्र लगाकर आरक्षक की नौकरी हासिल की है। पुलिस ने जब जांच की तो शिकायत सही मिली। इसके बाद सभी पांचों आरक्षकों के खिलाफ कोतवाली थाने में धारा 420, 467, 468 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है। मामला दर्ज होने की भनक मिलते ही फर्जीवाड़ा के सहारे नौकरी हासिल करने वाले आरक्षक फरार हो गये हैं।

हिंदू हूं, लेकिन बेवकूफ नहीं पर सियासतः गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी और कमलनाथ को बताया चुनावी इच्छाधारी हिंदू

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus