संदीप शर्मा, विदिशा। बेतवा नदी में नहाते समय गहरे पानी में जाने से दो दोस्तों की डूबने से मौत हो गई। हादसा विदिशा के गंजबासौदा के गंज पुल के पास हुई। गोताखोरों ने बड़ी मशक्कत के बाद एक युवक के शव का रेस्क्यू कर लिया। वहीं दूसरे युवक की तलाश जारी है।

तीन महीने में 9 लोगों ने किया दुष्कर्म: शादी समारोह से अपहरण कर महिला को भिंड में बेचा, तीन लोगों ने कई बार रेप कर राजगढ़ में बेच दिया

दरअसल रविवार को तीन दोस्त बेतवा नदी में नहाने गए हुए थे। अंबानगर पुल के पास नहाते समय तीन में से दो दोस्त डूब गए। वहीं अन्य दोस्त ने दोनों के डूबने की सूचना स्थानीय लोगों को दी। लोगों ने डूबने वालों को ढूंढने की कोशिश की लेकिन बहुत देर तक ढूंढने के बाद भी दोनों युवक नहीं मिले। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और गोताखोरों के साथ सर्चिंग की। दो घंटे की सर्चिंग के बाद पुलिस ने एक मृतक नीरज गुर्जर को पानी से बाहर निकाला। वहीं दूसरे युवक शंभू कुशवाह की तलाश जारी है।

दो पुलिसकर्मी निलंबित: पेशी के दौरान पुलिस कस्टडी से 307 का आरोपी फरार, एसपी ने दोनों पुलिसकर्मी को किया सस्पेंड

धर्मकांटा निवासी 27 वर्षीय नीरज गुर्जर और 26 वर्षीय रम्मू गुर्जर नदी में डूबने से मौत हो गई है। वहीं अन्य दोस्त राहुल यादव बच गया है। गोताखोरों ने नीरज गुर्जर को ढूंढ लिया है। वहीं रम्मू कुशवाह की तलाश जारी है। घटना में मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार डूबने वाले दोनों युवक पुल के दांए तरफ डूबे थे, लेकिन डूबने के बाद पुल के दूसरी तरफ पहुंच गए दो घंटे की सर्चिंग के बाद छह गोताखोर एक युवक को ढूंढ पाए हैं। वहीं दूसरे की तलाश अभी भी जारी है। पुलिस बोट की मदद से अन्य युवक की तलाश कर रही है। मौके पर देहात और सिटी थाना पुलिस मौजूद है।

हिंदू हूं, लेकिन बेवकूफ नहीं पर सियासतः गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी और कमलनाथ को बताया चुनावी इच्छाधारी हिंदू

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus