कानपुर. यूपी के कानपुर में गणेश शंकर विद्यार्थी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज से जुड़े एलएलआर अस्‍पताल के मेडिसीन आईसीयू में एसी प्‍लांट खराब होने के बाद गुरुवार को मशीनें ठप हो गईं. जिससे भीषण गर्मी और उमस के बीच 24 घंटे के अंदर पांच मरीजों की मौत हो गई. आईसीयू में चार बच्चों समेत 11 मरीज भर्ती हैं. एसी सिस्टम फेल होने से वेंटीलेटर और अन्य जीवन रक्षक उपकरणों ने भी काम करना बंद कर दिया है. घटना से अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया.

मेंटीनेंस का ठेका खत्म होने से मरम्मत भी नहीं हो पाई. ऐसे में चारो तरफ से बंद आईसीयू वार्ड में मरीज तड़प उठे. जूनियर डॉक्टरों की शिकायत के बाद मरम्मत करने के लिए इंजीनियर आए तब पता चला कि एसी प्लांट की मोटरें फुंकने से कूलिंग फेल हो गई. ऐसे में अंदर हवा का कोई इंतजाम न होने से लगे कंप्यूटर और वेंटिलेटरों ने भी काम करना बंद कर दिया. इसके बाद एक-एक कर पांच मरीजों की जान चली गई. मरने वालों में नरवल की इंन्द्रपाल, बुद्दीखेड़ा उन्नाव के गया प्रसाद यादव, हरदोई के रसूल बख्श, आजमगढ़ के मुरारी शामिल हैं. वहीं एक अन्य मरीज को हार्ट अटैक की शिकायत पर भर्ती किया गया था और दो घंटे बाद उसकी मौत हो गई.

वहीं आईसीयू प्रभारी डॉ. सौरभ अग्रवाल का कहना है कि बीते 24 घंटे में पांच मरीजों की मौत तो हुई है, मगर एसी प्लांट फेल होने से नहीं. तीन मरीजों की मौत हार्ट अटैक से जबकि दो मरीज काफी गंभीर थे. उन्हें देर रात न्यूरोसर्जरी आईसीयू में शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही थी.

मामले की होगी जांच

हॉस्‍प‍िटल में एसी प्‍लांट ठप होने पर आईसीयू में मरीजों की मौत के मामले में कानपुर के डीएम सुरेंद्र सिंह ने जांच के आदेश दिए हैं. उन्‍होंने कहा कि हॉस्‍प‍िटल के सभी महत्‍वपूर्ण मशीनें चल रही हैं. गुरुवार को एसी प्‍लांट में खराबी आई थी, वह अब सही हो चुकी है. अब स्थिति नियंत्रण में है. मरीजों के मौत पर चार सदस्‍यीय कमेटी गठित की गई जो मामले की जांच करेगी.