Jharkhand Road Accident: झारखंड के बोकारो (Bokaro) में हुए भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत (5 people died) हो गई है. मरने वाले सभी एक ही परिवार के है. घटना शुक्रवार देर रात रामगढ़-बोकारो नेशनल हाईवे (Ramgarh-Bokaro National Highway) पर हुई. सभी लोग मुंडन कार्यक्रम से लौट रहे थे. इसी दौरान उनकी तेज रफ्तार कार ट्रेलर (ट्रक) से टकरा गई और सभी लोगों की मौत हो गई.

…जब हंस पड़ी डिम्पल यादवः संसद में पीएम मोदी ने कुछ ऐसा कहा कि Dimple Yadav और अख‍िलेश यादव लगे मंद-मंद मुस्काने, देखें ये खुसनुमा पल का Video

सड़क हादसे की जानकारी पुलिस दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Tapasya: राहुल गांधी ने ‘तपस्या’ का ऐसा मतलब समझाया कि हो गई जग हंसाई, संसद में जमकर लगे ठहाके, सोशल मीडिया पर मीम्स की आ गई बाढ़, Watch Video

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कसमार थाना क्षेत्र के तहत आने वाले दातु गांव के पास तेज रफ्तार कार ने खड़े ट्रक में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. वहीं घटना में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे की खबर के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.

बर्थडे पार्टी, शराब और गैंगरेपः Birthday Party में नाबालिग को होटल ले गए 5 दोस्त, शराब पिलाने के बाद मदहोश हो गई तो बारी-बारी से किया Gang Rape

सभी मृतक रामगढ़ के सुतरी गांव के

सभी मृतक झारखंड के रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड के सुतरी गांव के रहने वाले थे. मृतकों में सुंदरलाल सिंह, उनकी पत्नी धूपिया देवी, पुत्र कृष्ण कुमार, पुत्री गुंजन कुमारी के अलावा पांचवें मृतक की पहचान उन्हीं के गांव में रहने वाले सुजीत मुंडा के रूप में की गई है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m