स्पेन में कोर्ट के एक फैसले के बाद हजारों लोग सड़कों पर उतरकर तेज विरोध प्रदर्शन कर रहे है. रिपोर्ट के मुताबिक, 18 साल की महिला के साथ कथित तौर से 5 पुरुषों ने गैंगरेप किया. यह घटना स्पेन के चर्चित बुल फेस्टिवल के दौरान 2 साल पहले हुई. महिला के साथ रेप करने के दौरान आरोपियों ने उसका वीडियो भी बनाया था और उसे व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर भी किया था.वीडियो में महिला की आंखे बंद थी और वह पैसिव थी.
कोर्ट में आरोपियों के वकील ने इस बात को इस तरह पेश किया कि महिला ने सहमति दी थी. आरोपियों ने कहा कि महिला दर्द से नहीं गुजरी. हालांकि, पीड़ित के वकील ने इन तर्कों का कड़ा विरोध किया. आरोपियों को सिर्फ 9 साल की सजा सुनाई गई. जबकि पीड़ित के वकील ने 22 साल की सजा की मांग की थी.
इस घटना के बाद स्पेन में यौन हिंसा से जुड़े कानून में तब्दीली की मांग तेज हो गई है. वर्तमान कानून के मुताबिक, रेप साबित करने के लिए पीड़ित को यह भी प्रूव करना होता है कि आरोपी हिंसक और डराने वाली हरकत कर रहा था
एक ऑनलाइन पेटिशन भी डाली गई जिसमें 12 लाख लोगों ने ट्रायल जज को हटाने की मांग पर हस्ताक्षर किए. कोर्ट के फैसले आने के बाद हजारों लोगों ने सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया. लोगों ने कहा ये यौन दुर्व्यवहार नहीं रेप है. स्पेन के कई शहरों में प्रदर्शन हुए.