निलेश भानपुरिया, झाबुआ: गुजरात के अहमदाबाद में हुए भीषण सड़क हादसे में झाबुआ जिले के पांच लोगों की मौत हो गई है। रोजगार की तलाश में गुजरात जा रहे झाबुआ के आदिवासी दुर्घटना का शिकार हो गए। मामला गुजरात के अहमदाबाद जिले के समीप ग्राम धोलका का है। जहां एक डंपर और बोलेरो की टक्कर हो गई। हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सभी लोग मजदूरी करने के लिए गुजरात जा रहे थे। हादसा मंगलवार का बताया जा रहा है। हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है और दो अन्य लोग घायल हो गए हैं। मृतकों के शव मंगलवार देर रात गांव लाए गए। दुर्घटना के बाद गांव में मातम पसर गया।

MP में भीषण सड़क हादसा: बेकाबू होकर पलटा पिकअप वाहन, 14 लोगों की मौके पर मौत, 20  घायल 

परिजनों ने की मुआवजे की मांग

जानकारी के अनुसार सोमवार शाम ग्राम घाटीया और पीपलीपाड़ा के लोग मजदूरी के सिलसिले में अहमदाबाद जा रहे थे। चारों घाटीया के रहने वाले थे और पायचंद भूरिया पीपलीपाडा का रहने वाला था। वहीं मनीषा व रामेश्वर घायल हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यहां रोजगार नहीं है तो क्या करे मजबूरन गुजरात जाना पड़ता है। आये दिन ऐसे हादसे होते रहते हैं। सरकार से हमारी मांग है कि उचित मुआवजा दिया जाए।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H