सुदीप उपाध्याय,वाड्रफनगर। छत्तीसगढ़ राज्य में दुष्कर्म की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. एक मामला सुलझ नहीं पाता है कि दूसरी घटना घट जाती है. ताजा मामला बलरामपुर के वाड्रफनगर चौकी इलाके से सामने आया है, जहां एक 5 वर्षीय बच्ची के साथ 14 वर्षीय अपचारी बालक ने रेप की वारदात को अंजाम दिया है. वहीं रामनुजगंज के राजपुर थाना इलाके में भी 17 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म हुआ है. जिले में पिछले 15 दिनों में रेप की 5 घटना सामने आ चुकी है. जिसमें ज्यादातर नाबालिग युवती रेप का शिकार हुईं है. इन घटनाओं के बाद समाज एक बार फिर शर्मसार हो गया है.

एसडीओपी ध्रुवेश जायसवाल के मुताबिक वाड्रफनगर की घटना 10 अक्टूबर की है. आरोपी अपचारी बालक पड़ोस का ही रहने वाला है. 5 वर्षीय बच्ची को बहला-फुसलाकर मछली मारने के लिए अपने साथ ले गया, फिर उसके साथ दुष्कर्म किया. इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब बच्ची अपने साथ हुई हैवानियत की पूरी आपबीती परिजनों को सुनाई. जिसके बाद पिता ने वाड्रफनगर चौकी पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के बाद पुलिस ने नाबालिग आरोपी को धारा 376 और पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.

इसके अलावा रामनुजगंज के राजपुर थाना इलाके में हुई दुष्कर्म की घटना 12 अक्टूबर की है. आरोपी युवक वारदात को उस वक्त अंजाम दिया, जब 17 वर्षीय़ नाबालिग मवेशी चराने गई थी. मामले में पीड़ित अपने परिजन के साथ राजपुर थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज करने के बाद पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के भेज दिया है. फिलहाल पुलिस आगे की जांच कर रही है.

जिले में बढ़ती रेप की घटनाओं पर एसपी रामकृष्ण साहू का कहना है कि ऐसे घटनाओं की जितनी निंदा की जाए वह कम है. उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक करने की जरूरत है. इसके लिए चौकी और थाना स्तर पर लोगों को कार्यक्रम कर जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा. एसपी ने कहा कि रघुनाथनगर रेप मामले में एफआईआर दर्ज करने में थाना स्टाफ और थाना प्रभारी द्वारा देरी की गई है या लापरवाही बरती गई है, उसके जांच के लिए एडिशनल एसपी को जिम्मेदारी दी गई है. रिपोर्ट आने पर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

जिले में बीतें 15 दिनों में 5 दुष्कर्म

  • वाड्रफनगर चौकी अंतर्गत दो रेप की घटना हुई. पहला 29 सिंतबर को 14 वर्षीय नाबालिग के साथ गैंगरेप हुआ. मामले में नाबालिग समेत तीन आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं.
  • दूसरा आज 5 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ. अपचारी बालक को गिरफ्तार किया गया है.
  • तीसरा रघुनाथनगर थाना अंतर्गत 8 अक्टूबर को करीब 17 वर्षीय नाबालिग से गैंगरेप की वारदात हुई. जिसमें पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए गए थे. क्योंकि पीड़िता के परिजन 1 अक्टूबर को पुलिस के पास शिकायत लेकर गए थे और मामला 8 अक्टूबर को दर्ज किया गया. परिजनों ने पुलिस पर पैसे के लेनदेन कर अपराधियों को बचाने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामले में दो आरोपी गिरफ्तार किया है.
  • चौथा मामला कुसमी थाना इलाके का है, जहां 10 अक्टूबर को 24 वर्षीय युवती के साथ रेप की घटना हुई. इस मामले में भी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
  • पांचवा मामला रामनुजगंज के राजपुर थाना इलाके का है, जहां 12 अक्टूबर को 17 वर्षीय नाबालिग के साथ एक युवक ने बलात्कार किया है. दुष्कर्म का आरोपी अभी फरार चल रहा है.