इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर से श्योपुर में बाढ़ पीड़ितों के लिए 4 ट्रक से 5 हजार राशन के पैकेट भेजा गया. प्रभारी मंत्री नरोत्तम मिश्रा, सांसद शंकर लालवानी और गोवा के खाद्य मंत्री गोविंद गावडे ने हरी झंडी दिखाकर ट्रक को रवाना किया.
इसे भी पढ़ें : राजघाट बांध के खोले गए 16 गेट, पुल के उपर से बह रहा करीब 22 फीट पानी, आवागमन बाधित
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने खाद्य सामाग्रियों के ट्रक मूसाखेड़ी में आयोजित अन्न वितरण कार्यक्रम के बाद रवाना किए. इन ट्रकों में आटा, दाल, चावल, तेल, नमक, शक्कर, मिर्च-मसाले आदि खाद्य सामाग्रियों के पैकेट शामिल हैं. सांसद शंकर लालवानी ने खजराना चौराहा से भी शासन से भरे एक ट्रक को हरी झंडा दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर विधायक महेन्द्र हार्डिया भी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : अन्न उत्सव में गरीबों को बांटा गया घटिया राशन, कांग्रेस ने कहा- जनता को गुमराह किया जा रहा है
वहीं इंदौर नगर निगम ने राहत एवं बचाव कार्य के लिए 6 वाहन और 22 कर्मियों का अमला भी भेजा है. जिसमें 12 ड्राइवर और 10 हेल्पर पर हैं. इनके अलावा 3 इंजीनियर को सकिंग पंप, स्प्रे मशीन और राहत कार्य में बचाव संबंधी कई मशीनों को भी श्योपुर, ग्वालियर, भिंड चंबल के लिए भेजा गया.
इसे भी पढ़ें : बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पुनर्वास और अधोसंरचना के लिए टास्क फोर्स का गठन, 12 विभाग शामिल
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लि