शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अन्न उत्सव कार्यक्रम में गरीबों को खराब और घुना हुआ राशन बांटे जाने का मामला सामने आया है. जिस पर बवाल मच गया है. पाटा जाने वाला अनाज पूरी तरह से खराब हो चुका है और घुन लगा हुआ है. कांग्रेस ने पूरे जिले में राशन वितरण केंद्रों पर पहुंचकर प्रदर्शन क़िया है. शहर कांग्रेस कमेटी की टीम ने एसडीएम ऑफिस पहुंचकर जमकर नारेबाजी की. साथ ही निर्वाचित सदस्यों की उपेक्षा करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई के लिए मांग की है.

इसे भी पढ़ें : ‘अन्न उत्सव’ कार्यक्रम में बत्ती गुल, PM मोदी के भाषण का नहीं हो सका लाइव प्रसारण, मची भगदड़

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न वितरण योजना शुभारंभ के दिन ही विवादों की भेंट चढ़ गई. जिले में बांटा जाने वाला अनाज बेहद घटिया क्वालिटी एवं लोगों के खाने योग्य नहीं है. आलम यह है कि जिले के मुख्य कार्यक्रम में जो एफडीडीआई के सभागृह में आयोजित किया गया था, वहां पर कुछ चुनिंदा लोगों को बुलाकर अन्न वितरण किया गया. जहां उनको दिए जाने वाला अनाज भी बेहद घटिया क्वालिटी का निकला. वहीं कल भी सुदूर आदिवासी अंचल हर्रई के बसुरिया में ईल्ली लगा हुआ अनाज दिखाई देने के बाद लोगों ने आपत्ति जताई थी. जिस पर कलेक्टर ने कार्रवाई का आश्वासन दिया था.

इसे भी पढ़ें : MP में अन्न उत्सव कार्यक्रम: PM मोदी ने किया जनता को संबोधित, कहा- CM शिवराज ने मप्र को बीमारु राज्य से मुक्त कराया

बता दें कि आज के कार्यक्रम में घटिया अनाज के वितरण एवं कांग्रेस के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा करने पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है. 6 अगस्त को जिला कलेक्टर ने कांग्रेस को आश्वासन दिया था कि इस गलती में सुधार किया जाएगा. बावजूद इसके बाद भी राशन वितरण केंद्र के नोडल अधिकारियों ने मनमानी करते हुए भाजपा के तथाकथित नेताओं को ही कार्यक्रम में बुलाया है. शहर कांग्रेस ने एसडीएम आफिस पहुंचकर नारेबाजी करते हुए कहा कि गरीब जनता को गुमराह किया जा रहा है. घटिया सामग्री का वितरण कर जनता की तौहीन की जा रही. कांग्रेस का कहना है कि सरकार अगर तेल, नमक सहित अन्य खाद्य सामग्री के भाव कम करती तो गरीब जनता का ज्यादा भला हो जाता.

इसे भी पढ़ें : बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पुनर्वास और अधोसंरचना के लिए टास्क फोर्स का गठन, 12 विभाग शामिल