IPL 2024, DC vs MI: आईपीएल 17 के 43वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को हरा दिया है. दोंनो टीमों के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इसके बाद दिल्ली ने जैक फ्रेजर मैकगर्क और टी स्टब्स की तूफानी पारी की बदौलत 20 ओवर में चार विकेट खोकर 257 रन बनाए. इसके बाद 258 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 247 रन ही बना सकी और दिल्ली ने यह मुकाबला 10 रन से जीत लिया लिया.

आज के मैच में दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज जैक फ्रेजर मैकगर्क ने पारी की शुरुआत में चौके-छक्कों की झड़ी लगाई. पहले विकेट के लिए उन्होंने पोरेल के साथ 114 रनों की साझेदारी निभाई. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने 27 गेंदों में 84 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और छह छक्के निकले. वहीं, उनका स्ट्राइक रेट 311.11 का रहा. इसके अलावा पोरेलने 36 रन बनाए. तीसरे विकेट के लिए शाई होप और ऋषभ पंत के बीच 53 रनों की साझेदारी हुई जिसे वुड ने तोड़ा. होप 17 गेंदों में 41 रन बनाने में कामयाब हुए. वहीं, कप्तान दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 29 रन बनाने में कामयाब हुए. पंत और स्टब्स के बीच 55 रनों की पार्टनरशिप हुई. स्टब्स 25 गेंदों में 48 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं, अक्षर पटेल ने 11 रनों की नाबाद पारी खेली.

महंगे साबित हुए कप्तान हार्दिक पांड्या

दिल्ली के खिलाफ मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या सबसे ज्यादा महंगे साबित हुए. उन्होंने 2 ओवरों में 41 रन दिए. ल्यूक वुड ने 4 ओवरों में 68 रन देकर 1 विकेट लिया. जसप्रीत बुमराह सबसे किफायती रहे. उन्होंने 4 ओवरों में 35 रन देकर 1 विकेट लिया. पीयूष चावला ने 36 रन देकर 1 विकेट लिया.

आज के मैच में मुंबई के लिए तिलक वर्मा ने 32 गेंदों पर सबसे ज्यादा 63 रनों की धांसू पारी खेली. जबकि कप्तान हार्दिक पंड्या ने 24 गेंद पर 46 और टिम डेविड ने 17 गेंदों पर 37 रन बनाए. मगर इनमें से कोई भी अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स के लिए मुकेश कुमार, रसिक सलाम ने 3-3 विकेट हासिल किए. जबकि खलील अहमद को 2 सफलता मिलीं.

बता दें कि मुंबई और दिल्ली के बीच इससे पहले इस आईपीएल में 7 अप्रैल को मुकाबला हुआ था. जहां मुंबई इंड‍ियंस ने दिल्ली की टीम को वानखेड़े स्टेडियम में 29 रनों से हराया था. ऐसे में यह मैच जीतकर दिल्ली ने अपना बदला पूरा किया है.

दिल्ली ने बनाया IPL इतिहास का अपना सबसे बड़ा टोटल

गौरतलब है कि आज के मैच में दिल्ली ने 20 ओवर में चार विकेट पर 257 रन बनाए. यह दिल्ली की टीम का यह आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा टोटल है. इससे पहले दिल्ली ने आईपीएल में कभी 250+ का आंकड़ा पार नहीं किया था..दिल्ली ने इससे पहले पंजाब के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर 2011 में चार विकेट पर 231 रन बनाए थे जो उसका आईपीएल में सर्वोच्च स्कोर था. टीम ने 2020 में शारजाह में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ खेले गए मैच में चार विकेट पर 228 रन बनाए थ, जबकि उसने इस सीजन गुजरात टाइटंस के विरुद्ध चार विकेट पर 224 रन का स्कोर खड़ा किया था.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H