नई दिल्ली . दिल्ली में इंडिया गठबंधन के तहत 4 सीट पर चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है. शनिवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान प्रचार करने दिल्ली आ रहे हैं. वह पूर्वी दिल्ली में आप उम्मीदवार कुलदीप कुमार और दक्षिणी दिल्ली में सहीराम के लिए रोड शो करेंगे.

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और स्टार प्रचारकों की सूची में सबसे ऊपर सीएम अरविंद केजरीवाल फिलहाल जेल में हैं. उनकी अनुपस्थिति में भगवंत मान लगातार दूसरे राज्यों में जहां आप उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, प्रचार के लिए जा रहे हैं. सुनीता केजरीवाल भी प्रचार कर रही हैं.

Loksabha Election 2024: मतदान करने पर बगैर शुल्क घर छोड़ेगी बाइकhttps://lalluram.com/loksabha-election-2024-bike-will-leave-home-without-charge-after-voting/

राजधानी दिल्ली में 1.52 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. पिछले चुनाव की तुलना में मतदाताओं की संख्या में 2.52 लाख की वृद्धि हुई है. दिल्ली में 13637 मतदान केंद्र बनाए हैं. इसके लिए 1 लाख से अधिक कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई जाएगी. दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी दी है कि चुनाव के दौरान CAPF , होम गार्ड और दिल्ली पुलिस के जवान सुरक्षा के लिए तैनात किए जाएंगे. गर्मी का मौसम देखते हुए मिस्ट फैन , कूलर और ठंडे पानी की व्यवस्था मतदान केंद्रों के वेटिंग एरिया में की जाएगी.