हेमंत शर्मा, इंदौर। गाय को भारत में माता का दर्जा दिया जाता है। कहते हैं कि गौ माता सभी से प्रेम करती हैं, खासकर छोटे बच्चों से। उन्हें सभी मुसीबत से बचाती है। लेकिन मध्य प्रदेश के इंदौर में एक बच्चे के लिए गाय काल बन गई। प्रदेश की आर्थिक राजधानी से बेहद दुखद खबर सामने आई है जहां एक गाय के हमले में ऋषि नाम के पांच साल के मासूम की मौत हो गई।   

शादी के 25 दिन बाद हैवान बना पति, पत्नी के बाल काटकर साड़ी में लगाई आग, जानिए वजह

दरअसल मामला इंदौर के खुड़ैल थाना क्षेत्र का है। जहां अपने दोस्तों के साथ खेल रहा 5 साल का मासूम अचानक खेलते हुए गाय के बाड़े में पहुंच गया।  जहां गाय ने ऋषी को लात मार दी। जिसके बाद बच्चा उछल कर कई फीट दूर जा गिरा। इस घटना में ऋषि की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के एमवायएच अस्पताल भिजवाया है और मार्ग कायम कर लिया है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H