मुंगेर। कल से छठ महापर्व की शुरुआत होने जा रही है. इसे लेकर बिहार में उत्साह का माहौल है. लेकिन इसी बीच एक बुरी खबर आई है. छठ के लिए गंगा स्नान करने जा रहीं 8 महिलाएं आज ट्रेन की चपेट में आ गईं. इनमें से 5 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 3 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हैं.

ये हादसा मुंगेर के अदलपुर रेलवे स्टेशन के पास हुई. मृतक महिलाओं में से 2 महिलाएं एक ही परिवार से थीं, जबकि बाकी की महिलाएं अलग-अलग जगहों से थीं.

फाइल फोटो

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आज सुबह काफी कोहरा था और ये महिलाएं अदलपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास रेलवे ट्रैक पार कर रही थीं. इसी बीच वे घने कोहरे के कारण दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस को नहीं देख पाईं और उसकी चपेट में आ गईं.

इधर लोगों का गुस्सा इस दुर्घटना पर भड़क उठा. उनका आरोप है कि ट्रेन के ड्राइवर ने हॉर्न नहीं दिया, इसलिए इतना बड़ा हादसा हुआ. लोगों ने नाराज होकर रेलवे ट्रैक जाम कर दिया. इसके कारण रेल यातायात बाधित हो गया.

फिलहाल प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. वहीं घायल महिलाओं का इलाज अस्पताल में जारी है.