हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के लाल बाग मैदान में बनी बावड़ी में 5 साल के बच्चे की डूबने से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि बावड़ी के अंदर जाने के गेट का ताला खुला हुआ था। ताला नहीं लगा होने के कारण तीनों बच्चे कुएं में उतर गए। मछली पकड़ने के लालच में 5 साल के बच्चे की मौत डूबकर हो गई। एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू किया। बच्चे की डेड बॉडी को 2 घंटे चला पूरा रेस्क्यू के बाद बावड़ी से बाहर निकाला जा सका।
दरअसल पूरा मामला इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र स्थित लाल बाग मैदान का है। जहां बनी एक बावड़ी में 3 बच्चे गेट का ताला खुला होने के कारण गेट खोलकर अंदर मछली पकड़ने के लिए उतरे थे। एक बच्चे जिसका नाम वंश बताया जा रहा है असंतुलित होकर पानी में गिर गया। साथ में आए बच्चों ने कुएं से बाहर आकर आसपास के लोगों को इकट्ठा किया। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस को जब पानी में कुछ नहीं दिखा तो एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया। टीम ने 2 घंटे चले रेस्क्यू के बाद बच्चे के शव को बावड़ी से बाहर निकाला। बच्चे के पिता घटना के समय मजदूरी करने गए हुए थे। पुलिस ने परिवार को सूचना देने के बाद मौके पर बुलवाया। पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है।