शुभम जायसवाल, राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां नरसिंहगढ़ तहसील के पिपलिया रसोड़ा में खेत में लगे बोरवेल में एक पांच साल की बच्ची गिर गई है। घटना के बाद हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना तत्काल प्रशासन को दी गई है।  

आत्महत्या मामला: सुसाइड नोट के आधार पर बलाई समाज ने अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई नहीं करने पर दी ये चेतावनी

बोरवेल में गिरी बच्ची का नाम माही बताया जा रहा है। इधर रेस्क्यू टीम को भी घटना की जानकारी दे गई है। फिलहाल मासूम बोरवेल के अंदर कैसे गिरी, इसकी स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आ पाई है। अंदेशा जाहिर किया जा रहा है कि खेत में खेलते वक्त मासूम खुले बोरवेल में जा गिरी। 

बहुचर्चित सरपंच मर्डर कांडः आरोपी इंदौर का PF कमिश्नर मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार, 10 हजार का इनाम था घोषित

बच्चों के बोरवेल में गिरने का यह कोई पहला मामला नहीं है, देश और प्रदेश में इस तरह के मामले पहले भी सामने आ चुके है, जिसमे कई बच्चों की जान चली गई है, तो वहीं कुछ बच्चों को बचाया भी गया है। खुदाई के बाद खुला बोरवेल छोड़ने की वजह से इस तरह के गंभीर हादसे होते रहे है, बावजूद इससे सबक लेकर लोगों ने इसे बंद नहीं किया।  

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus