चंकी बाजपाई, इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में पिछले दिनों एक फैक्ट्री में काम करने वाले व्यक्ति के आत्महत्या करने का मामला सामने आया था। वहीं मामले को लेकर अखिल भारतीय बलाई महासभा द्वारा वाणिज्य कर विभाग में अधिकारियों पर प्रश्न चिन्ह खड़े किए है। इसके साथ ही कार्रवाई की मांग कर ज्ञापन सौंपा गया है।

‘मेरी लाड़ली बहनाओं आपने जो आशीर्वाद, स्नेह और प्रेम दिया वो अद्भुत है’, CM शिवराज ने VIDEO जारी कर कहा- 10 तारीख फिर आ रही है

दरअसल मामले में अखिल भारतीय भलाई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार ने बताया कि, पिछले दिनों शैलेंद्र चौहान नमक एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर अपने जीवन लीला समाप्त कर ली थी। जिसके बाद उन्हें न्याय नहीं मिल रहा था। पूरे मामले में उनके द्वारा एक सुसाइड नोट भी लिखा गया था। जिसमें उन्होंने तमाम बातों का जिक्र किया था।

अलीराजपुर को बड़ी सौगात: BJP सांसद ने जोबट रेलवे स्टेशन का किया लोकार्पण, ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

उन्होंने कहा कि सुसाइड नोट में कुछ तथ्यों पर भी लिखा है। इसके साथ ही उसमें 50 लाख रुपए का भी जिक्र किया गया है। इसी आधार पर सामाजिक संगठन के साथ मिलकर परिवार लगातार वाणिज्य कर विभाग से जुड़े अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग कर रहा है। तो वहीं बलाई समाज के संगठन ने चेतावनी दी है कि अगर 7 दिन में कार्रवाई नहीं होती है तो चक्का जाम से लेकर आमरण अनशन तक किया जाएगा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus