रायपुर. डा.पुनीत गुप्ता आज मंलगवार को गोलबाजार थाने में उपस्थित होने वाले थे ऐसे कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं है. गोलबाजार थाने में डॉ. पुनीत गुप्ता से पूछताछ होनी थी लेकिन वो आज फिर नहीं पहुंचे हैं पुलिस उनका इंतजार करती रही लेकिन नोटिस भेजने के बाद भी पुनीत गुप्ता का कोई पता नहीं है. गुप्ता को दूसरा नोटिस देकर बुलाया गया था अब दूसरे नोटिस के बाद एसआईटी अगला नोटिस जारी करेगी.
सीएसपी नसर सिद्दीकी ने कहा…
डॉ. पुनीत गुप्ता को आज 11 बजे उपस्थित होने का नोटिस दिया गया था.वो अभी तक उपस्थित नहीं हुए फिर से नोटिस जारी करेंगे. शीघ्र ही आगे की कार्रवाई होगी.पूछताछ और उनका एन्टीसेपेट्री है उनको अरेस्ट करके बेल आउट और उसमे जो भी शर्ते दी गयी हैं उस आधार पर कार्रवाई होगी.
गौरतलब हो कि डीकेएस अस्पताल में डॉ. पुनीत पर में कार्यकाल के दौरान 50 करोड़ रुपए घोटाले समेत कई अनियमितताओं को लेकर फर्जीवाड़े के आरोप हैं अस्पताल के वर्तमान अधीक्षक डॉ. केके सहारे ने पिछले महीने 15 मार्च को DKS पूर्व अधीक्षक डॉ. पुनीत गुप्ता के खिलाफ गोलबाजार थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. जिसको लेकर गोलबाजार पुलिस बयान और पूछताछ करना चाहती है.