राजनांदगांव। 11 मार्च से छत्तीसगढ़ के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रो में भाजपा का महा जनसंपर्क अभियान शुरू किया गया, जिसके तहत राजनांदगाव जिला एवं मोहला मानपुर विधानसभा के प्रभारी छगनलाल मूंदड़ा ने मोहला मानपुर में जनसम्पर्क कार्य का शुभारम्भ किया.
महा जनसम्पर्क अभियान की शुरुवात ग्राम मुरेठी टोला के कृष्णा मंदिर में पूजा अर्चना करके शुरू की गई, जो कल्कसा, लेडीजोब होते हुवे कुर्सीटिकुल पहुंची. वहाँ पहुँचकर प्रभारी छगनलाल मुंदड़ा ने एक सभा में वहाँ के आम जनता एवं कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया, तथा ग्राम करमतरा के सरपंच जाजू राम कोमा सहित 50 कार्यकर्ताओं को शिवचरन अमरिया के सानिध्य में छगनलाल मूंदड़ा द्वारा भाजपा प्रवेश कराया गया.
इस अवसर पर शशिकांत द्विवेदी, मदन साहू, खोरबाहरा राम यादव, योगेश खत्री, शिवचरण अमरिया जी, संजू साहू, किशोर जुरेशिया, तुकाराम सहारे, ज्ञानचंद खुम्बज , सचिन जैन, राजू तांदिया, मनोज ध्रुव, खोमन मेश्राम, सुश्री कंचन माला भुआर्थ एवं नम्रता सिंह सहित भारी संख्या में कार्यकर्तागण उपस्थित थे.