रायपुर. फिल्म पद्मावत की रिलीज को लेकर राजधानी में भी माहौल बिगड़ता नजर आ रहा है. आज पीवीआर में जाकर हंगामा कर रहे करणी सेना के 50 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर सेन्ट्रल जेल में कैद कर लिया गया है. सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार कल फिल्म की रिलीज होना तय है. कई सिनेमैक्स के संचालकों में इस बात को लेकर भय है कि कल फिल्म रिलीज करने पर लेने के देने न पड़ जाये. यानि कि अभी से संचालकों को करणी सेना के हंगामे का डर सता रहा है.

इधर पुलिस प्रशासन ने किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटने को कमर कस चुकी है. एडिशनल एसपी विजय अग्रवाल ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में कहा कि कल को लेकर किसी भी दर्शक को परेशान होने की जरुरत नहीं है. किसी भी तरह की अप्रिय घटना नहीं होने दी जाएगी. सिनेमाघरों में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. शहर भर में कल पेट्रोलिंग टीम गश्त करेगी. करणी सेना और राजपूत समाज के कार्यकर्ताओं पर पैनी नजर रखी जाएगी. राजधानी के नए एसपी अमरेश मिश्रा ने तो बीते दिनों ही राजधानी वासियों को भरोसा दिलाया था कि वे हर दर्शक को महफूज रखेंगे.