लक्ष्मीकांत बंसोड़,डौंडी. डौंडी से 4 किमी दूर ग्राम पंचायत अंवारी के आश्रित गांव लखमाटोला में तेज बारिश से निर्माणाधीन पुल ढह गया है. लखमाटोला से कांडे मार्ग पर 50 लाख की लागत से एनीकेट बनाया गया था. जो पहली बारिश में ही बह गया है. इस बारिश ने जल संसाधन विभाग के कार्यो की पोल खोल दी है. वहीं ग्रामीणों ने विभाग के अधिकारियों पर निर्माणकार्य में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है.

ग्रामीणों ने बताया कि उपयंत्री ने आस-पास पड़े पत्थर, गुणवत्ताहीन मटेरियल का उपयोग कर निर्माण कार्य कराया था. जिसके चलते दो दिन से हो रही बारिश ने जल संसाधन विभाग के द्वारा कराए गए कार्यो की पोल खोल कर रख दी हैं. पुल के ढह जाने की वजह से लोगों के आने जाने का रास्ता बंद हो गया है. पुल के साथ-साथ किनारे रखा मिट्टी भी बह गया है. अब पुल के ढह जाने से ग्रामीणों की परेशानियां बढ़ जाएगी.

ग्रामीणों ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप भी लगाया है. उनका कहना है कि ठेकेदारों के साथ मिलीभगत कर इस पुल का निर्माण किया गया था. इसी का नतीजा है कि यह पहले बरसात में ही ढह गया है. औऱ 50 लाख का हेरफेर कर ईंट की दीवार खड़ी कर दी गई. इसलिए यह पानी के साथ ही बह गया. अब कुल मिलाकर देखना यह होगा कि इस मामले में जल संसाधन विभाग के अधिकारियों पर कोई कार्रवाई होती है या नहीं. या फिर इसी तरह घटिया सामाग्री का उपयोग कर अधिकारी भ्रष्टाचार का खेल खेलते रहेंगे.

देखिए वीडियो…

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=64RqtcrsD7Y[/embedyt]