कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। बादाम कारोबार में बड़ा मुनाफा दिलाने का लालच 8 व्यापारियों को 50 लाख की चपत लगाकर परिवार समेत व्यापारी फरार हो गया। मामला न्याय राजधानी ग्वालियर का है। व्यापारियों ने इसकी शिकायत थाने में की है। पुलिस ने व्यापारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

EXCLUSIVE: एमपी के जबलपुर में RSS नेता पर जानलेवा हमला, घर में घुसकर धारदार हथियार से किया हमला, महिलाओं के साथ की मारपीट और छेड़छाड़

ग्वालियर में दाल बाजार का हुंडी कारोबारी ठगी का मामला अभी सुलझा भी नहीं था कि एक और व्यापारी माल समेटकर गायब हो गया है। बाजार में इलायची, बादाम का कारोबार करने के नाम,और उससे बड़ा मुनाफा दिलाने का लालच देकर एक कारोबारी 8 अन्य व्यापारियों से 50 लाख रुपए लेकर भाग गया। ठगी का शिकार हुए व्यापारी के घर पर ताला लगा देखा तो लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया। आरोपी के परिवार सहित गायब होने का पता चला है। मामले की सूचना हजीरा थाने में दी गई। पुलिस ने व्यापारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

निकाय में भी होगा खरीद-फरोख्त ? कांग्रेस बोली- सड़ा हुआ फूल साबित होगा ऑपरेशन लोटस, BJP ने कहा- हार के डर से Congress को सपने में भी नजर आता है ऑपरेशन लोटस

दरअसल ग्वालियर शहर के हजीरा स्थित न्यू कॉलोनी नंबर एक में रहने वाले रिटायर्ड फौजी रामवीर सिंह कुशवाह के पड़ोस में व्यापारी अभि विश्वकर्मा रहता है। पड़ोसी अभि ने फौजी को दाल बाजार में बादाम, इलाचयी, रिफाइंड तेल का कारोबार करना बताया था। अभि विश्वकर्मा ने आसपास रहने वालों को बताया कि कारोबार में उसे पैसो की जरूरत रहती है क्योंकि धंधा काफी बड़ा है। वह जो कारोबार कर रहा है, उसमें मुनाफा बहुत ज्यादा है। पैसे की कमी की वजह से कारोबार को और बड़ा नहीं कर पा रहा है। उसने जाल बिछाया और रामवीर को कहा कि वह निवेश करें तो उसका कारोबार बढ़ेगा और उन्हें भी मुनाफे में हिस्सा मिलेगा। व्यापारी पड़ोसी था इसलिए उसकी बातों पर शक नहीं हुआ।

SI के बेटे ने की आत्महत्या: 3 बजे रात तक लड़की से फोन पर बात की, फिर बोला- मैं सुसाइड कर रहा हूं और लगा ली फांसी

रिटायर्ड फौजी, ठग व्यापारी की बातों में आ गए। उन्होंने 2.60 लाख रुपए दे दिए। व्यापारी ने पैसा वापस करने की मियाद भी तय की और भरोसा दिलाया कि तय तारीख तक उनका पैसा आएगा तो वह रकम लौटाएगा समय निकला पर रुपए नहीं लौटाए ताला लगाकर गायब हो गया,जब रामवीर सिंह को रुपए लौटाने का समय निकल गया तो वह रुपए वापस लेने व्यापारी के घर पर पहुंचे तो वहां पर ताला डला हुआ था। पता चला कि अभि विश्वकर्मा सारा पैसा समेट कर परिवार सहित भाग गया है। इसके बाद उन्होंने पता किया तो जानकारी मिली कि व्यापारी 8 से 10 अन्य व्यापारियों से इसी तरह करीब 40 से 50 लाख रुपए लेकर गायब हो गया है। इसके बाद वहां हंगामा के हालात बन गए। धोखे के शिकार लोगों ने मामले की शिकायत पुलिस अफसरों से की है। जिसके बाद पुलिस ने गायब हुए व्यापारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है गायब व्यापारी की तलाश की जा रही है।

TI हाकम सिंह सुसाइड केस: पुलिस ने ASI रंजना खांडे समेत 4 लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का दर्ज किया केस

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus