इराक। बगदाद में एक बड़ा हादसा हो गया है. इस हादसे में कई जिंदगियां तबाह हो गई है. कई मासूम मौत की आगोश में आ गए. कोविड अस्पताल में आग इतनी भीषण थी कि देखत ही देखते करीब 50 लोग जलकर राख बन गए. जबकि दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इराकी मीडिया के मुताबिक नसिरयाह में अल-हुसैन टीचिंग हॉस्पिटल में आग लगी थी. फिलहाल जांच जारी है.

आग लगने से 50 लोगों की मौत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी. हालांकि अधिकारियों ने और ज्यादा जानकारी इस मसले पर नहीं दी. वहीं एक अन्य स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि ऑक्सीजन सिलेंडर के फटने के चलते आग लगी. हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से आग लगने के कारण को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है, लेकिन 50 जानें लापरवाही की वजह से गई हैं.

तीन महीने पहले ही बना था कोविड वार्ड

न्यूज एजेंसी के मुताबिक दो स्वास्थ्य अधिकारियों ने नाम जाहिर ना करने की शर्त पर बताया कि अस्पताल में नया कोविड वार्ड तीन महीने पहले ही बनाया गया था, जिसमें 70 बेड थे. जब आग लगी तो उस समय वार्ड में 63 मरीज मौजूद थे. इमारत का निर्माण ज्वलनशील पदार्थों से किया गया था और आग लगने की संभावना थी.

बता दें कि इराक में मौजूदा साल में यह दूसरी बार है, जब कोरोना मरीजों की अस्पताल में आग लगने के चलते मौत हुई है. इसके पहले बीते अप्रैल महीने में इब्न-अल-कतीब अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से कम से कम 82 लोगों की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद इराक के अस्पतालों में लापरवाही और खामियों की कई सारी शिकायतें सामने आई थीं. डॉक्टर्स ने कई लापरवाही बरती थी. इराक में कोरोना के मामले फिर से बढ़ रहे हैं. पिछले सप्ताह कोरोना के 9 हजार नए मामले दर्ज किए गए थे.

 

इसे भी पढ़ें:  BIG BREAKING: ACB की छापेमारी में ADG जीपी सिंह के कई ठिकानों से 10 करोड़ से अधिक की सम्पत्ति का खुलासा, 2 किलो सोना जब्त, इतने लाख रुपये कैश बरामद

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material

दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक