सदफ हामिद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लगातार साइबर ठगी के मामले सामने आ रहे हैं. अब केवाईसी (KYC) के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. जहां साइबर ठग ने केवाईसी (KYC) अपडेट कराने का झांसा देकर 50 हज़ार रुपए की धोखाधड़ी कर दी. पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है.

इसे भी पढ़ें ः बड़ा हादसा: यहां बारिश में 3 मंजिला मकान भरभरा कर गिरा, मलबे में दबने से हुई 3 की मौत

सावधान ! एक कॉल पर निकले 50 हज़ार

सायबर ठग ने केवाईसी (KYC) कराने का झांसा देकर 50 हज़ार रुपए की ठगी कर ली. पुलिस ने बताया कि फरियादी को फोन आया था. केवाईसी अपडेट करने के नाम पर पहले जानकारी मांगी और उसके बाद खाते से 50 हज़ार रुपए निकाल लिए. सायबर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. एएसपी अंकित जायसवाल ने लोगों से सावधान रहने को भी कहा है.

इसे भी पढ़ें ः गैंगस्टर अब्दुल रज्जाक की गिरफ्तारी मामले में जांच के लिए SIT गठित, चल अचल संपत्ति की होगी जांच

कैसे हुई ठगी..?

दरअसल आरोपी ठगी का शिकार कैसे हुआ अब ये आपको बताते हैं, अरोपी ने फरियादी को कॉल करके कहा केवाईसी अपडेट करनी है. इसके लिए दस रुपए का ट्रांजेक्शन करने के लिए कहा. इस बीच आरोपी ने फरियादी से मोबाइल पर एक ऐप डाउनलोड करने के लिए भी कहा. जैसे ही फरियादी ने ऐप डाउनलोड किया तो खाते से 50 हज़ार रुपए निकल गए. जिसके बाद फरियादी ने थाने जाकर पुलिस से शिकायत की और मामला दर्ज करवाया.

इसे भी पढ़ें ः MP में मॉब लिंचिंग पर बोले कैलाश विजयवर्गीय – कांग्रेस को तो बोलने का अधिकार नहीं