बिट्टू. बलरामपुर. बलरामपुर के 50 से अधिक ग्रामीण कलेक्टर के बाहर जमा हो चुके हैं. ग्रामीणजन कलेक्टर से विस्थापन की मांग कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि वे अब अपने गांव में नहीं रहना चाहते हैं. उन्हें और उनके परिवार को अब ज्यादा ही नक्सलियों का खौफ सताने लगी है. सभी ग्रामीण कलेक्टर से मिलकर इन समस्याओं का स्थायी निदान चाहते हैं. सभी ग्रामीण नक्सलियों के चलते इतने परेशान हैं कि अब वे अपने दर्द का पूरी तरह से खात्मा करने के प्रयास में कलेक्टर बंगले के बाहर लामबंद हुए हैं.
बलरामपुर जिला के पुनदाग गांव के 50 से अधिक ग्रामीण कलेक्टर बंगले के बाहर इकठ्ठा हुए हैं. ग्रामीणों के साथ गांव का सरपंच भी मौजूद हैं. सबकी मांग है कि उन्हें इस गांव से विस्थापित कर अन्य गांव में बसाकर उनकी व उनके परिवार की जानमाल की सुरक्षा करें. ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले ही झारखण्ड सरकार ने बूढ़ा पहाड़ के एक गांव के ग्रामीणों का विस्थापन किया है. साथ ही यहाँ आपको यह भी बता दें कि बलरामपुर वो जिला है जहाँ पर सरकार दावा करती है कि यहाँ से नक्सलियों का पूरी तरह से खात्मा हो चुका है. अधिकारी दावा करते हैं कि यहाँ के ग्रामीण अब नक्सलियों की खौफ से दूर हो चुके हैं. साथ ही अब चैन की साँस ले रहे हैं.