नई दिल्ली . दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) के बेड़े में आज 500 नई इलेक्ट्रिक बसें शामिल हो जाएंगी. अब इनकी संख्या करीब 1300 हो जाएगी. सरकार का दावा है कि दिल्ली देश का पहला ऐसा राज्य होगा, जहां एक हजार से अधिक ई-बसें चलेंगी.
एलजी विनय कुमार सक्सेना और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आईपी स्टेट बस डिपो में गुरुवार को इन बसों को हरी झंडी दिखाएंगे. वर्तमान में डीटीसी बसों की संख्या 7135 है, जिसमें से 800 ई-बसें हैं. पांच सौ नई बसें आने के बाद कुल इनकी संख्या 7600 के पार हो जाएगी. इसमें इलेक्ट्रिक बसों की संख्या करीब 1300 हो जाएगी. सरकार के मुताबिक, बाकी बची हुईं 600 इलेक्ट्रिक बसें अगले साल जनवरी-फरवरी तक आ जाएंगी.