रायपुर. यदि आप भी योग के दीवाने हैं तो यह खबर आपके लिए काफी उत्साहित करने वाला हो सकता है. योग भला किसे पसंद नहीं है. वैसे भी छत्तीसगढ़ राज्य ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कई विश्व कीर्तिमान स्थापित किया है. छत्तीसगढ़ योग स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आज 8 सितंबर से चतुर्थ राष्ट्रीय योग स्पोर्ट्स का आयोजन पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के प्रेक्षागृह में किया जाएगा.

एसोसिएशन के सचिव मेजर सिंह ने बताया कि स्पर्धा में 17 राज्यों के लगभग 500 प्रतिभागी शामिल होंगे. इनके अलावा इसमें तीन अंतर्राष्ट्रीय एवं चार राष्ट्रीय स्तर के निर्णायक भी भागीदारी निभाएंगे. यदि आप भी योग पर मजबूत पकड़ रखते हैं तो बेशक आप भी इस योग स्पोर्ट्स में शामिल हो सकते हैं.

मेजर सिंह ने आगे बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन शुक्रवार को दोपहर 3:00 बजे प्रदेश के वन मंत्री महेश गागड़ा करेंगे.  कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति डॉक्टर एस के पांडेय करेंगे. विशिष्ट अतिथि छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष संजय अग्रवाल होंगे.