चंद्रकांत/बक्सर: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जन सुराज विस्तार कार्यक्रम के तहत बक्सर जिला प्रभारी तथागत हर्षवर्धन के नेतृत्व में जगदीशपुर, सोंधिला, नदांव ग्राम में 500 महिलाओं को जन सुराज पार्टी की सदस्यता दिलाई गई. इसके अलावा सैकड़ों पुरुषों ने भी पार्टी में शामिल होकर समर्थन जताया. सभी नए सदस्यों ने पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर के नेतृत्व को मजबूत करने और बिहार को अग्रणी राज्यों में शामिल करने का संकल्प लिया.

‘बिहार में बदलाव लाना है’

वहीं, तथागत हर्षवर्धन ने कहा कि जन सुराज पार्टी केवल एक राजनीतिक संगठन नहीं, बल्कि एक विचारधारा है, जिसका उद्देश्य बिहार में बदलाव लाना और प्रदेश को नई दिशा में आगे बढ़ाना है. उन्होंने कहा कि पार्टी भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली जैसे मुद्दों पर काम कर रही है और जनता के सहयोग से बिहार को विकसित बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. 

कई लोग रहे उपस्थित 

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष जयराम कुशवाहा ने कहा कि जन सुराज पार्टी गांव-गांव तक अपनी विचारधारा पहुंचाकर लोगों को जागरूक कर रही है. महासचिव अरविंद पांडेय ने कहा कि बिहार के विकास के लिए ईमानदार और कर्मठ नेतृत्व की जरूरत है, जिसे जन सुराज पार्टी पूरा करेगी. कार्यक्रम में प्रदेश कार्य समिति सदस्य बजरंगी मिश्रा, धनजी पांडेय, करुणा निधि दूबे, मणि शंकर पांडेय, आनंद मिश्रा, श्रीमन राय, अरुण सिंह, पृथ्वी सिंह, अभय सिंह, रामेश्वर सिंह, अनिल दूबे, निरंजन आशीष उपाध्याय, धनजी उपाध्याय समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें- Bihar News: मधुबनी में होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन, सभी प्रखंडों से लोग हुए शामिल