नई दिल्ली. यदि आप अपने फोन की बैटरी के बार-बार डिस्चार्ज होने से परेशान है, तो आपके लिए अच्छी खबर है. खबर ये है कि वीवो ने 5000 एमएएच की बैटरी के साथ एक नया फोन लॉंच किया है.
MS धोनी की ये फोटो देख फैंस ने क्यों कहा- ‘भाभी फूल मूड में है’
यह मिड रेंज सेगमेंट का स्मार्टफोन है जोकि कई लेटेस्ट फीचर्स से लैस है. कीमत की बात करें तो नए Vivo Y50 को 1,698 चीनी युआन (करीब 18286 रुपये ) में लॉन्च किया गया है. इसमें सिर्फ एक ही वेरिएंट उतारा गया है. फोन में ग्लेशियर ब्लू, सिल्वर और ऑब्सिडियन ब्लैक समेत तीन कलर्स मिलते हैं. इस फोन की बिक्री 26 अप्रैल से शुरू होगी. चीन के अलावा अन्य देशों में इसे कब तक लॉन्च किया जाएगा इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है. हालांकि इंडियंस को इस फोन के लिए थोड़ा इंतेजार करना पड़ेगा, क्योंकि ये फोन अभी केवल चीन में लॉन्च किया गया है.
कंपनी के मुताबिक Vivo Y50 में 6.53 इंच फुल HD+ डिस्प्ले लगा है जिसका रेजॉलूशन (2340×1080) पिक्सल है, और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.7 फीसदी है. परफॉरमेंस के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर दिया गया है.इस फोन में 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की सुविधा मिलती है, स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. पावर के लिए फोन में 5000mAh बैटरी दी है जोकि 18W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है.
इतना ही नहीं इस फोन का रियर पैनल ग्लॉसी ग्लास डिजाइन में है, इसके अलावा इसमें कर्व्ड मिरर डिजाइन देखा जा सकता है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया है, जिसमे 13 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल वाइड-ऐंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल डेप्थ ऑफ फील्ड सेंसर दिए गए हैं. इसके अलावा सेल्फी के लिए इसमें पंच-होल डिस्प्ले है जिसमें 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है.