उत्तरप्रदेश (वृंदावन)। नव निभृत निकुंज विलासी ठाकुर श्री राधावल्लभ लाल जी महाराज का 518 वां पाटोत्सव का शुभारंभ अत्यंत हर्षोल्लास के साथ किया गया। तीन दिवसीय उत्सव सत्र में सर्वप्रथम श्रीराधावल्लभ मंदिर पर ध्वजा पूजन मंत्रोच्चारण के मध्य किया गया एवं दीप प्रज्वलित कर आयोजन का शुभारंभ किया गया उसके पश्चात श्री राधासुधा निधि वाणी का सस्वर गायन किया गया। संध्या समय श्रीयमुना पुलिन पर श्रीहित हरिवंश महाप्रभु जी विरचित श्री यमुनाष्टक का गायन एवं दीपदान किया गया।

द्वितीय दिवस 518 वृक्षों का रोपण

विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों की जानकारी देते हुए विलासवंश तिलकायत अधिकारी आचार्य मोहित मराल गोस्वामी जी के महाराज के सान्निध्य द्वितीय दिवस पर 518 वृक्षों का रोपण श्रद्धालुओं द्वारा किया गया जिसमें पीपल, बड़, तमाल, कदम्ब, नीम आदि के वृक्षों को संरक्षित कर लगाया गया । वृक्षारोपण का मुख्य उद्देश्य वृन्दावन को पुनः एक वन का स्वरूप प्रदान किया जाना है जिसमें अभी तक लगभग 45000 से ऊपर वृक्षों का रोपण ब्रज में विभिन्न स्थानों पर किया जा चुका है।

भजनों से भक्तों को किया मंत्रमुग्ध

युवराज शोभित लाल गोस्वामी ने बताया शाम 5 बजे जेएसआर मधुकर द्वारा अपने भजनों से भक्तों को मंत्रमुग्ध किया गया। प्रत्येक श्रद्धालु श्री राधा नाम की ध्वनि पर स्वयं में असीम आनंद की अनुभूति को प्राप्त कर रहा था एवं चारों तरफ राधावल्लभ श्रीहरिवंश श्रीवृंदावन श्रीवनचंद्र की गूंज सुनाई दे रही थी। तृतीय दिवस प्रातःकाल समाज गायन के पश्चात मदन टेर से चाव सवारी बड़ा रास मंडल तक निकाली गई जिसमें भक्तजन नाम संकीर्तन की धुनों पर आनंद मग्न हुए।

प्रेमानंद महाराज के परिकर भी चाव सवारी में उपस्थित हुए

श्रीप्रेमानंद जी महाराज के परिकर भी चाव सवारी में उपस्थिति हुए एवं पूज्य अधिकारी जी महाराज से शुभकामनाएं एवं शुभ आशीष प्राप्त किया। इस अवसर पर श्रीहितराधेशलाल गोस्वामी, विशाल लाल गोस्वामी, सुकृत गोस्वामी, उदित गोस्वामी, गोविंद गोस्वामी, अक्षय गोस्वामी, विपुल गांधी, विवेक चोटानी, चंद्रनारायण गौड़, प्रो सुरेंद्र, पंकज, डॉ किंकर, डॉ शुभ, शिल्पी, संजीव सिंह आदि उपस्थित थे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H