Sri Krishna Janmashtami 2025, मथुरा. आज भाद्रपद कृष्ण पक्ष की वो शुभ तिथि है, जब जगत के पालनहार का प्राकट्य होगा. देशभर में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव घर-घर में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. इस बार लाला का 5252वां जन्मोत्सव मनाया जाएगा. पूरे भारतवर्ष में जन्मोत्सव की तैयारी हो चुकी है. घर-घर सजे हैं, गलियां सजी हैं, मंदिरों में विशेष सजावट की गई है. विशेषकर बृजवासी अपने घर में जैसे किसी बालक का जन्म होता है, उसी तरह तैयारियां करते हैं. ब्रज में बाल स्वरूप में ठाकुर जी की सेवा मंदिरों में की जाती है.

आज मध्य रात्रि 12:00 बजे ब्रजवासी समेत देशवासी अपने नटखट लाला का 5252वां जन्मोत्सव मनाएंगे. श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर परिसर के भागवत भवन में इस बार सिंदूर पुष्प बांग्ला में विराजमान होकर ठाकुर जी भक्तों को दर्शन देंगे. चांदी के सूप में विराजमान कर कन्हैया का अभिषेक कराया जाएगा. सोने चांदी से जड़ित कामधेनु की प्रतिमा से दुग्धाभिषेक होगा.

इसे भी पढ़ें : Sri Krishna Janmashtami 2025 : भगवान विश्वनाथ ने श्रीकृष्ण को भेजा जन्मदिन का उपहार, मथुरा रवाना करने से पहले बाबा ने खुद किया भेंट का अवलोकन

मंदिर में आज का कार्यक्रम

मंगला आरती
सांस्कृतिक कार्यक्रम
रात 11:00 बजे गणपति नवग्रह की स्थापना.
रात 11:55 पर सहस्त्र चरण
रात 11:59 पर प्राकट्य दर्शन पट बंद होंगे.
रात 12:00 बजे से 12:10 तक प्रकट उत्सव दर्शन और आरती.
रात 12:10 से 12:25 पर महाअभिषेक दुग्ध अभिषेक होगा.
रात 12:25 से 12:40 तक रजत पुष्प कमल में ठाकुर जी को विराजमान करके अभिषेक.
रात 12:45 से 12:50 तक श्रृंगार आरती.
रात 12:55 से 2:00 तक शयन आरती.

चरम पर भक्तों का उत्साह

बता दें कि भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को लेकर भक्तों में गजब का उत्साह है. मथुरा में श्रद्धालु ढोल, नगाड़े, बैंड, बाजे की धुन पर जश्न मना रहे हैं. मंदिर परिसर के गेट नंबर 1 पर श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी करें लगी हुई हैं. दूर दराज से लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन मथुरा-वृंदावन के मंदिरों में हो रहा है.