नई दिल्ली. सीबीआई ने केनरा बैंक से संबंधित 538 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी के मामले में शुक्रवार को जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल के मुंबई स्थित परिसरों सहित सात स्थानों पर छापा मारा.

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने गोयल, उनकी पत्नी अनीता और एयरलाइन के पूर्व निदेशक गौरांग आनंद शेट्टी के आवासों और कार्यालयों पर छापे मारे. अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी ने केनरा बैंक की एक शिकायत पर 538 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी का नया मामला दर्ज किया है. उन्होंने कहा कि आरोप अन्य अनियमितताओं के बीच कथित रूप से धन की हेराफेरी से संबंधित हैं. गौरतलब है कि एक समय जेट एयरवेज भारत की सबसे बड़ी निजी एयरलाइंस में से एक थी, लेकिन एयरलाइंस ने अप्रैल 2019 में नकदी संकट का हवाला देते हुए अपने ऑपरेशन्स को निलंबित कर दिया.

इसके बाद जून 2021 में नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) में दिवाला समाधान प्रक्रिया के तहत जालान कालरॉक कंसोर्टियम द्वारा जेट एयरवेज के लिए बोली जीते जाने के बाद कंपनी पुनर्जीवित किए जाने की प्रक्रिया में थी.

कंसल्टेंसी पर खर्च किए 1152 करोड़ सीबीआई बताया कि 1 अप्रैल 2011 से 30 जून के बीच एयरलाइन ने कंसल्टेंसी पर 1152 करोड़ रुपये खर्च किए. एजेंसी ने जेट एयरवेज के प्रबंधकीय कर्मियों के साथ संबंधित संस्थाओं से जुड़े 197 करोड़ रुपये के संदिग्ध लेनदेन का भी खुलासा किया.

कोर्ट ने ईडी की ईसीआईआर को किया था रद्द बता दें कि कुछ महीने पहले ही बंबई उच्च न्यायालय ने कथित धन शोधन मामले में जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल और उनकी पत्नी अनिता गोयल के खिलाफ ईडी द्वारा दर्ज प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट (ईसीआईआर) को रद्द कर दिया था.