नई दिल्ली। भारत में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 58,097 हो गई है, जो पिछले दिनों की तुलना में 20,718 से ज्यादा है, जबकि बीते 24 घंटे में 534 लोगों की मौत हुई है. इसी के साथ मौतों की संख्या बढ़कर 4 लाख 82 हजार 551 हो गई है. वहीं ओमिक्रॉन (Omicron) मामलों की संख्या बढ़कर 2,135 हो गई है. ये आंकड़े बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने साझा किए. मंगलवार को भारत में कोरोना के 37,379 नए मामले सामने आए थे.

 

कोरोना के 2 लाख 14 हजार 004 एक्टिव केस

वर्तमान में कोरोना के 2,14,004 सक्रिय मामले हैं. देश में कुल सकारात्मक मामले 0.61 प्रतिशत है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि पूरे देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट की संख्या 2,135 हो गई है. हालांकि, कुल ओमिक्रॉन पॉजिटिव मामलों में से 828 को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है. अब तक 24 राज्यों में ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले सामने आए हैं. कोरोना के बीते 24 घंटे में 15,389 मरीज ठीक हुए हैं. इसी के साथ रिकवर होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 43 लाख 21 हजार 803 हो गई है. भारत की रिकवरी दर 98.01 प्रतिशत है.

 

पिछले 24 घंटों में 13 लाख 88 हजार 647 टेस्ट

देशभर में कुल 13 लाख 88 हजार 647 टेस्ट किए गए. भारत में अब तक 68.38 करोड़ से ज्यादा टेस्ट किए गए हैं. बीते 24 घंटे में 96 लाख से ज्यादा वैक्सीन खुराक देने के साथ भारत का कोरोना टीकाकरण कवरेज बुधवार सुबह तक 147.72 करोड़ तक पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बुधवार सुबह तक 19.10 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन खुराक अभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं.

Third Wave Of Corona: दिल्ली में 24 घंटे में 5,481 नए कोविड केस, 3 मरीजों की मौत

 

24 घंटों में ओमिक्रॉन के 243 नए मरीजों का पता चला

पिछले 24 घंटों में कोविड वेरिएंट ओमिक्रॉन के 243 नए मामलों का पता चलने के साथ भारत का ओमिक्रॉन आंकड़ा बढ़कर 2,135 हो गया. इनमें से 828 लोग अब तक नए स्ट्रेन से उबर चुके हैं. इस नए वेरिएंट के साथ महाराष्ट्र और दिल्ली सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य बने हुए हैं. जिन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (यूनियन टेरिटरी) ने अब तक ओमिक्रॉन संक्रमण की सूचना दी है, उनमें महाराष्ट्र इस प्रकार के 653 मामलों के साथ सूची में सबसे ऊपर है. उनमें से 259 मरीजों को स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार छुट्टी दे दी गई है. अकेले राज्य ने पिछले 24 घंटों में 85 नए ओमिक्रॉन मामले दर्ज किए हैं.

 

464 केस के साथ दिल्ली दूसरे नंबर पर

पिछले 24 घंटों में ओमिक्रॉन वेरिएंट के 82 मामलों का पता चलने के साथ दिल्ली की संख्या 464 तक पहुंच गई है. राष्ट्रीय राजधानी में ओमिक्रॉन संक्रमण के दूसरे सबसे अधिक मामले हैं. हालांकि इनमें से 57 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. दिल्ली के बाद केरल में 185 ओमिक्रॉन मामले हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि ओमिक्रॉन संक्रमण अब तक 24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुका है. अन्य राज्यों में राजस्थान में अब तक 88 डिस्चार्ज के साथ 174 ओमिक्रॉन संक्रमण का पता चला है. गुजरात और तमिलनाडु में अब तक ओमिक्रॉन के क्रमश: 154 और 121 मामले सामने आए हैं.

दिल्ली शिक्षक विश्वविद्यालय विधेयक 2022 हुआ पास, शिक्षा मंत्री सिसोदिया ने कहा- ‘टीचर्स ट्रेनिंग में नया मानदंड करेंगे खड़ा’

 

तेलंगाना में ओमिक्रॉन के 17 और मामले सामने आए हैं, जिससे पिछले 24 घंटों में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 84 हो गई है. कर्नाटक में अब तक 77 लोगों में ओमिक्रॉन संक्रमण पाया गया है, जबकि हरियाणा में संक्रमण की संख्या 71 और ओडिशा में 37 है. उत्तर प्रदेश ने पिछले 24 घंटों में 31 के बाद ओमिक्रॉन के 23 और मामले दर्ज किए हैं. आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में अब तक इस प्रकार के 24 और 20 मामले हैं. हालांकि मध्य प्रदेश में 9 और उत्तराखंड में 8 मामलों में ओमिक्रॉन मामलों की संख्या एकल अंक में जारी है. गोवा और मेघालय में प्रत्येक में 5 ओमिक्रॉन मामले सामने आए हैं. चंडीगढ़ और जम्मू-कश्मीर में भी 3-3 मामले हैं. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और पंजाब में अब तक 2-2 मामले सामने आए हैं. इस बीच हिमाचल प्रदेश, लद्दाख और मणिपुर में नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के एक-एक मामले हैं.