सत्यपाल राजपूत, रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर में अधिकारियों की फटकार रंग लाई है. इस बार कई साल के बकायादारों ने राजस्व भरा है. राजस्व विभाग ने 2 करोड़ 43 लाख 21 हजार रुपए की बकाया राजस्व की वसूली की है. वहीं निगम के नामांतरण अभियान कार्रवाई में भी तेजी आई है.

महापौर एजाज ढेबर और आयुक्त सौरभ कुमार के द्वारा बरती कड़ाई और समीक्षा बैठक का बड़ा असर हुआ है. नगर निगम के राजस्व विभाग ने ऐसे बड़े बकायादारों से राजस्व की वसूली करने में कामयाबी हासिल की है, जो पिछले कई सालों तक नोटिस जारी होने के बाद राजस्व नहीं भरा था. इससे साफ है कि निगम के अधिकारी कर्मचारी ही कर वसूली में रूची नहीं लेते या मिलीभगत कर छोड़ दिया जाता रहा है.

राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक लगातार लिया जा रहा है. रणनीति अनुरूप निगम राजस्व विभाग द्वारा विगत दिनों 5 सूची जारी कर बड़े बकायेदारों के नामों को सार्वजनिक किए. इसके साथ ही नगर निगम राजस्व विभाग द्वारा जोन स्तर पर बडे बकायेदारों से बकाया राजस्व वसूली के कार्य में पिछले 10 दिनों में काफी तेजी आई है. जोन में पदस्थ राजस्व विभाग की टीमों ने 59 बडे बकायेदारों से 2 करोड़ 43 लाख 21 हजार 991 रू. का बकाया राजस्व वसूला है.

महापौर ने राजस्व विभाग को निगम हित में संपूर्ण बकाया राजस्व की राशि सभी बड़े बकायादारों से सख्ती पूर्वक वसूलने एवं बकाया राजस्व अदा न करने पर संबंधित बड़े बकायेदारों पर कुर्की की कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. नगर निगम राजस्व विभाग जोन 1 की टीम ने एक बड़े बकायेदार से 253112 रू. का बकाया राजस्व वसूला है. इसी प्रकार जोन 2 ने 11 बड़े बकायेदारों से कुल 2633427 रू.,जोन 3 ने 4 बड़े बकायेदारों से 579628 रू., जोन 4 ने 3 बड़े बकायेदारों से 408710 रू., जोन 6 ने 4 बड़े बकायेदारों से 566855 रू.,जोन 7 ने 3 बड़े बकायेदारों से 495857 रू., जोन 8 ने 17 बड़े बकायेदारों से 7866231 रू.,जोन 9 ने 14 बड़े बकायेदारों से 7375350 रू. जोन 10 ने 3 बड़े बकायेदारों से 4142821 रू. का बकाया राजस्व वसूला है.